Bihar Board 12th Result: मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट्स
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2164510

Bihar Board 12th Result: मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट्स

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है. ऐसे में छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार इंटर रिजल्ट

पटना: Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बिहार बोर्ड जल्द ही बीएसईबी इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर सकता है. बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) विज्ञान, वाणिज्य और कला सभी संकायों के लिए बिहार बोर्ड इंटर रिज्लट घोषित करेगा. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को स्कोरकार्ड दया जाएघा उसमें छात्र का नाम, छात्र द्वारा प्राप्त विषयवार अंक, उत्तीर्ण प्रतिशत, परिणाम की स्थिति, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण शामिल होंगे, बता दें कि बिहार बोर्ड ने 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की थी. जिसके बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

परीक्षा खत्म होने के बाद बोर्ड ने जल्द ही कक्षा 12वीं की विषयवार उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी. अगर बिहार बोर्ड के पिछले 3 वर्षों से कक्षा 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो मार्च महीने के दूसरे से तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किए हैं. वहीं यदि पिछले साल की बात करें तो उसे देखते हुए बिहार इंटर रिजल्ट मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है. .

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम: वर्ष और तारीख

2023: 21 मार्च

2022: 16 मार्च

2021: 26 मार्च

2020: 24 मार्च

2019: 30 मार्च

बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट कैसे देखें?

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

होम पेज पर दिख रहे 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक' पर क्लिक करें.

अब बताए गए स्थान में अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और फिर कैप्चा डालें.

सभी जानकारी देखने के लिए "देखें" बटन पर क्लिक करें.

अब आपके स्क्रीन पर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आ जाएगा.

भविष्य में इस्तमाल के लिए बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2024 को सहेजें, डाउनलोड करें और फिर उसका प्रिंटआउट ले लें.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार NDA में दरार! पशुपति पारस के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा भी हुए नाराज

Trending news