BPSC TRE Full Results 2023: रिजल्ट के बाद यहां देखें किस जगह पर हुई है आपकी तैनाती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1919621

BPSC TRE Full Results 2023: रिजल्ट के बाद यहां देखें किस जगह पर हुई है आपकी तैनाती

BPSC TRE Result: बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवार  bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

BPSC TRE Full Results 2023: रिजल्ट के बाद यहां देखें किस जगह पर हुई है आपकी तैनाती

पटना:BPSC TRE Full Results 2023: अगर आप बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा क्वालीफाई कर गए हैं तो अब आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि आपकी तैनाती किस जिले में की जाने वाली है. बीपीएससी की ओर से रिजल्ट जारी करने के साथ ही शिक्षकों का डिस्ट्रिक्ट वाइज अलॉटमेंट भी कर दिया गया है. इसके लिए आपको डिस्ट्रिक्ट वाइज अलॉटमेंट लिस्ट देखनी होगी. बीपीएससी ने इसके लिए एक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें रोल नंबर और जिले का नाम लिखा गया है. इसका मतलब यह हुआ कि संबंधित रोल नंबर वाले शिक्षक उस जिले में तैनात होंगे. उदाहरण के लिए, अगर आपका रोल नंबर 995594 है और आपके सामने मुजफ्फरपुर लिखा हुआ है तो आपकी तैनाती उसी जिले में की गई है. इसी तरह 905606 रोल नंबर के सामने अगर पश्चिम चंपारण लिखा हुआ है तो आपकी तैनाती पश्मि चंपारण में ही होगी.

बता दें कि 17 अक्टूबर की शाम रिजल्ट जारी करने के साथ साथ पास हुए अभ्यर्थियों को उनके पोस्टिंग लोकेशन के बारे में भी बता दिया गया है. जारी रिजल्ट के अनुसार हिंदी विषय में कुल 525 उम्मीदवार सफल हुए हैं. लिस्ट जारी करते हुए आयोग ने बताया है, "दिनांक 25.08.2023 एवं 26.08.2023 को आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 525 उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग- 11-12) के हिंदी विषय में सफल घोषित किया जाता है.

बता दें कि बीपीएससी की तरफ से आयोजित परीक्षा के जरीए उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 और प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर भर्ती होनी है. बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

ये भी पढ़ें- BPSC TRE Full Results 2023 See Here: कही जाने की जरूरत नहीं, एक क्लिक में यही देखें रिजल्ट

Trending news