Hazaribagh Latest News: मृतकों की पहचान राहुल करमाली, विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां के रूप में हुई है.रूपा की मदद की आवाज सुनने के बाद चार लोग आए और उन्होंने सुंदर को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी वापस नहीं आ सका और कुएं के अंदर ही सभी की मौत हो गई.
Trending Photos
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में कुएं से एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे चार लोगों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि चरही पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत सरवाहा गांव में उस दौरान यह घटना हुई, जब सुंदर करमाली (27) नामक व्यक्ति ने पत्नी रूपा देवी के साथ हुए घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर आपनी बाइक कुएं में फेंक दी थी और फिर वह उसे निकालने के लिए कुएं में गया था.
कुएं के अंदर ही सभी की मौत हो गई
बिष्णुगढ़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) बीएन प्रसाद ने बताया कि गुस्से में आकर करमाली ने पहले अपनी मोटरसाइकिल कुएं में फेंक दी. इसके बाद वह अपनी गाड़ी निकालने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह वापस नहीं आ सका. रूपा की मदद की आवाज सुनने के बाद चार लोग आए और उन्होंने सुंदर को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी वापस नहीं आ सका और कुएं के अंदर ही सभी की मौत हो गई.
सभी मृतकों की 25 से 28 के बीच में है उम्र
अधिकारी ने मृतकों की पहचान राहुल करमाली, विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां के रूप में हुई है. सभी की उम्र 25 से 28 के बीच में है. एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें:दानापुर-सिकंदराबाद समेत 8 स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई, जानें टाइम टेबल
मौतों के वास्तविक कारण की जांच की जा रही
अधिकारी ने बताया कि कुएं को ढक दिया गया है और उसके आसपास आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. चरही पुलिस थाने के प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि ऐसा संदेह है कि कुएं के अंदर मौजूद जहरीली गैस में सांस लेने के कारण उनकी मौत हुई. उन्होंने बताया कि मौतों के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: 2025 में राज करने के लिए खेसारी लाल यादव का रूल सेट! आखिर किया क्या?
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!