Hazaribagh News: हजारीबाग में स्कूली बच्चों पर पथराव, 6 छात्र घायल, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2398700

Hazaribagh News: हजारीबाग में स्कूली बच्चों पर पथराव, 6 छात्र घायल, जानें क्या है पूरा मामला

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में स्कूल के छात्रों और जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के बीच हुए पथराव में 6 बच्चे घायल हो गए.

हजारीबाग में स्कूली बच्चों पर पथराव

हजारीबाग: हजारीबाग जिले में शनिवार को एक सरकारी स्कूल के छात्रों और भूमि पर कथित अवैध कब्जा जाने वाले व्यक्ति के समर्थकों के बीच हुए पथराव में कम से कम छह छात्र घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना बरकठा थाना क्षेत्र के कोन्हरकोला पंचायत के श्रीजीत प्राथमिक विद्यालय में घटी.  छात्रों ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी इसराइल मियां ने स्कूल के प्रवेश द्वार की जमीन पर अतिक्रमण कर एक बड़ी दीवार बना दी है, जिससे कर्मचारियों और छात्रों को परिसर में प्रवेश करने में परेशानी हो रही है. वहीं इस मामले को लेकर बरकठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

बरकठा पुलिस थाने के प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने बताया, ‘‘आज जैसे ही स्कूल खुला, सैकड़ों छात्र बेंच लेकर दीवार के पास जमा हो गए और इसे हटाने की मांग करने लगे. इस बीच, मियां के समर्थकों ने कथित तौर पर छात्रों पर पत्थर फेंके, जिसके बाद छात्रों ने भी पथराव किया.’’ उन्होंने बताया कि पथराव में छह छात्र घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भोक्ता ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’’

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा सहित BJP के 52 बड़े नेताओं के खिलाफ FIR, हजारों अज्ञात पर कार्रवाई

वहीं इसराइल मियां के अतिक्रमण से परेशान होकर स्कूल में पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र शनिवार को सड़क पर बेंच लगाकर बैठ गए और प्रार्थना करने लगे. इस दौरान बच्चों के समर्थन में गांव के लोग भी वहां इक्कठा हो गए. जिसके बाद सड़क पर अवैध कब्जा करने वाले के परिवार के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद इस हमले में बच्चे छायल हो गए. घायलों होने वाले बच्चों में तनवीर आलम, अरुण यादव, फरीद रजा, सौरभ कुमार और तनवीर अंसारी शामिल है. जिनका फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में इलाज किया जा रहा है.

इनपुट-भाषा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news