International Yoga Day 2023: योग सेहत के लिए फायदेमंद तो है. कई सारे योगासन हैं जो न सिर्फ आपको शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं. आज के इस लेख में हम आपको योगासन के सर्वश्रेष्ठ आसन यानी शीर्षासन के बारे में बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
International Yoga Day 2023: योग सेहत के लिए फायदेमंद तो है. कई सारे योगासन हैं जो न सिर्फ आपको शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं. आज के इस लेख में हम आपको योगासन के सर्वश्रेष्ठ आसन यानी शीर्षासन के बारे में बताने जा रहे हैं. सिर्फ इस एक आसन को करने से दिल, दिमाग और पूरे शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. इसलिए शीर्षासन को योगासनों का राजा कहा जाता है.
शीर्षासन (Headstand)
शीर्षासन को 'किंग्स ऑफ ऑल योग' के रूप में भी जाना जाता है. इसके अभ्यास की आदत बनाना शरीर में रक्त परिसंचरण को सुधारने और सिर से लेकर पैरों तक के संपूर्ण अभ्यास के लिए फायदेमंद हो सकता है. रोजाना थोड़ी देर हेडस्टैंड करने से शरीर को सही तरीके से संतुलित करने और बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है. हार्मोन इम्बैलेंस की समस्या से परेशान लोगों के लिए शीर्षासन किसी रामबाण से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बेहद लाभदायक हैं ये 3 आसन, दिमाग के साथ शरीर भी बनेगा सेहतमंद
शीर्षासन करने का सही तरीका(How to do Headstand)
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन
शीर्षासन के फायदे (Benefits of Handstand)
नियमित तौर पर शीर्षासन करने से टेंशन और डिप्रेशन से मुक्ति मिलती है और स्ट्रेस हार्मोन बैलेंस होते हैं, जिससे दिमाग शांत रहता है. शीर्षासन करने से दिमाग की कोशिकाओं में सही तरीके से ऑक्सीजन पहुंच पाता है, जिससे एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है. साथ इस आसन से ब्लड फ्लो में सुधार और हड्डियों में मजबूती आती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों को शरीर से दूर रखने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें- वेट लॉस के लिए रोजाना करें ये 1 योगासन, तेजी से शरीर चर्बी होगी गायब