Bokaro Samachar: बोकारो उपायुक्त राजेश कुमार ने झारखंड अभिभावक संघ को भरोसा देते हुए कहा कि बहुत जल्द शुल्क निर्धारण कमेटी का गठन किया जाएगा और इस एक्ट के तहत जरुरी कार्रवाई की जाएगी.
Trending Photos
Bokaro: लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बावजूद निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूली कर रहे हैं. स्कूल फीस से परेशान झारखंड अभिभावक संघ (Jharkhand Parents Association) के सदस्य बोकारो उपायुक्त से सात बार सात गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई. नाराज अभिभावकों ने बोकारो के अलावा झारखंड के कई स्कूलों के सामने मौन प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने अपने हाथों में प्ले कार्ड लेकर अपनी मांग प्रशासन के समक्ष रखी.
स्कूल बंद था फिर फीस किस बात की?
झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए बोकारो जिले में झारखंड शिक्षण अधिगम संशोधन अधिनियम- 2017 को लागू करने की मांग की गई. बोकारो उपायुक्त राजेश कुमार ने झारखंड अभिभावक संघ को भरोसा देते हुए कहा कि बहुत जल्द शुल्क निर्धारण कमेटी का गठन किया जाएगा और इस एक्ट के तहत जरुरी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Chaibasa: कोरोना काल में लौटी गुरूकुल की परंपरा, स्मार्टफोन के अभाव में पेड़ के नीचे पढ़ रहे बच्चे
क्या है झारखंड अभिभावक संघ की मांग ?
स्कूलों पर नियंत्रण जरुरी
उपायुक्त बोकारो से मुलाकात के बाद झारखंड अभिभावक संघ अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जिस तरह से निजी स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं उस पर राज्य सरकार को अंकुश लगाना चाहिए. इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 एक्ट को प्रभावी बनाना चाहिए ताकि स्कूलों के ऊपर में राज्य सरकार का भी नियंत्रण हो, साथ ही हर साल अभिभावकों की हो रही परेशानियों का भी समाधान हो सके. उपायुक्त से मुलाकात के बाद बोकारो जिला झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि 'बहुत जल्द जिला शुल्क निर्धारण कमेटी बनने से अभिभावकों की समस्याओं का समाधान होगा और उपायुक्त ने जिस तरह पूरे मामले को गंभीरता से लिया है उससे हमें विश्वास है कि बोकारो जिले में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लग सकेगा.'
(इनपुट- मृत्युंजय)