हजारीबाग में जंगली हाथियों ने मचाया हड़कंप, दो लोगों को कुचल कर मार डाला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1563953

हजारीबाग में जंगली हाथियों ने मचाया हड़कंप, दो लोगों को कुचल कर मार डाला

झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को एक हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

 (फाइल फोटो)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को एक हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना हजारीबाग शहर से करीब दो किलोमीटर दूर खिरगांव इलाके में हुई. 

संभागीय वन अधिकारी ने दी जानकारी

संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ पश्चिम) सबा आलम ने बताया कि मृतकों की पहचान खिरगांव के साव मोहल्ला निवासी दामोदर साव (65) और कुद इलाके के धनेश्वर साव (67) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि घायलों को हजारीबाग और रांची के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हाथी अपने झुंड से भटक कर चुरचू डूमर इलाके से हजारीबाग कस्बे में घुस गया. 

अधिकारी ने बताया, 'घटना के समय दामोदर और धनेश्वर अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. हाथी को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उन्हें कुचल कर मार डाला.' उन्होंने कहा कि हाथी ने इलाके में कहर बरपाया, कई घरों की चारदीवारी तोड़ दी. उन्होंने कहा कि हाथी अभी भी इलाके में है और वन कर्मी उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत के तौर पर 25 25 हजार रुपये दिए गए हैं. 

इस घटना के बाद मृतक के परिवार में रो रोकर बुरा हाल है. हजारीबाग में जंगली हाथियों का खौफ काफी ज्यादा है. ऐसे दिन ये हाथी आम लोगों पर हमला करते रहते है. जिस वजह से यहां के लोगों में डर में रहे हैं. 

(इनपुट भाषा के साथ)

 

Trending news