जमशेदपुर में एक 5 मंजिला इमारत पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में दरार आ गई. जिसके बाद वह एक तरफ की ओर झुक गई. इस इमारत में लगभग 250 से अधिक छात्र फंसे हुए थे.
Trending Photos
Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में एक 5 मंजिला इमारत पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में दरार आ गई. जिसके बाद वह एक तरफ की ओर झुक गई. इस इमारत में लगभग 250 से अधिक छात्र फंसे हुए थे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य चलाकर इमारत में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
250 से अधिक छात्र फंसे
दरअसल, यह मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के nh-33 के पास का है. यहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र की 5 मंजिला इमारत एक ओर दरार आने से झुक गई है. जिसके बाद उसमें फंसे लगभग 250 से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं. इमारत के एक ओर झुकने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य चलाकर छात्रों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं.
बिल्डिंग की नींव धंसने से एक ओर झूकी
बताया जा रहा है कि पारडीह स्थित सिटी इन होटल का एक हिस्सा कभी भी गिर सकता है. इस हिस्से में पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र संचालित होता है. घटना के समय परिसर में 250 से 300 छात्र मौजूद थे. भवन झुकते ही सभी छात्र भागते हुए बाहर निकले. इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को खाली कराया. तत्काल प्रभाव से बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है. बताया जाता है कि बिल्डिंग की नींव धंस गई है जिस कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, इस इमारत के गिरने के बाद से आसपास के घरों को भी बड़ा नुकसान होने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़िये: घाटशिला में सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा का अनावरण, नेपाल से आए धर्मगुरुओं ने की पूजा