अमर बावरी-इरफान अंसारी की जुबानी जंग बनी बीजेपी-कांग्रेस की सियासी 'कलह', जानिए क्या है मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar930237

अमर बावरी-इरफान अंसारी की जुबानी जंग बनी बीजेपी-कांग्रेस की सियासी 'कलह', जानिए क्या है मामला?

Bokaro Samachar: पिछले दिनों बोकारो के भाजपा के चंदनक्यारी विधायक सह भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमर बावरी और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच जुबानी जंग हुई थी, जो अभी भी जारी है.

अमर बावरी-इरफान अंसारी की जुबानी जंग बनी बीजेपी-कांग्रेस की सियासी 'कलह'. (फाइल फोटो)

Bokaro: बोकारो के चंदनक्यारी विधायक अमर बावरी और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की जुबानी जंग अब भाजपा-कांग्रेस की जुबानी जंग बन गई है. दलितों के हितेषी के सवाल पर अब भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने है. इसके चलते बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसे दलित विरोधी बता 70 सालों तक दलितों का दमन करने का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है. 

बता दें कि पिछले दिनों बोकारो के भाजपा के चंदनक्यारी विधायक सह भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमर बावरी और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच जुबानी जंग हुई थी, जो अभी भी जारी है और अब और तेज हो गई है. चंदनक्यारी के भाजपा विधायक अमर बावरी ने इरफान अंसारी को माफी मांगने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था, जिसके गुजर जाने के बाद एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिल रही है.

इस बार चंदनक्यारी के भाजपा विधायक अमर बावरी ने दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि 'कांग्रेस पार्टी इरफान अंसारी पर कार्रवाई करें क्योंकि यह एक दलितों के विरुद्ध दिया गया बयान है जिस पर कांग्रेस चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन कार्रवाई न करना कहीं ना कहीं दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी है.' 

ये भी पढ़ें- बोकारो: मशीन से ATM को काटकर लूटने का किया प्रयास, नाकाम होने पर खेत में छोड़कर भागे बदमाश

चंदनक्यारी विधायक अमर बावरी ने आगे कहा कि 'कांग्रेस पार्टी 70 सालों से दलितों को दबाती रही है. अब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार केंद्र में है जहां दलितों को न्याय मिल रहा है.' उन्होंने कहा कि 'इरफान अंसारी पर कांग्रेस पार्टी कार्रवाई करें नहीं तो भाजपा आगे की रणनीति पर विचार कर रही है.'

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी पलटवार करते हुए भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बोकारो में कहा कि 'भाजपा अपने गिरेंबान में पहले झांके तब पता चलेगा कि भाजपा कितना दलितों का हितेषी है.' उन्होंने कहा कि 'आज बिहार में रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पार्टी लोजपा (LJP)  पर भाजपा क्या कर रही है यह सबको पता है. ऐसे में भाजपा दलितों का कितना हितेषी है यह सबको पता है.' उन्होंने कहा कि 'भाजपा कांग्रेस पार्टी को दलित के मुद्दे पर नसीहत देने की कोशिश ना करें. यह दो विधायकों की आपस का मामला है.'

गौरतलब है कि पिछले दिनों जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और चंदनक्यारी के भाजपा विधायक अमर बावरी के बीच चली जुबानी जंग में राजनीतिक पारा एक बार फिर देखने को मिल रहा है और यह पारा आगे कितना चढ़ेगा यह देखने वाली बात होगी.

(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)

Trending news