Bokaro News: बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकासिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को तोड़कर चोरों ने भागने की नाकाम कोशिश की.
Trending Photos
Bokaro: आमतौर पर एटीएम मशीन में पैसे निकासी के लिए एटीएम कार्ड में फर्जीवाड़ा करके आपने पैसे निकालने के मामले काफी सुने होंगे लेकिन बोकारो में तो चोरों ने एटीएम मशीन काटकर पैसा लूटने की कोशिश की. दरअसल, बीते गुरुवार रात्रि बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकासिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को तोड़कर चोरों ने भागने की नाकाम कोशिश की.
यह घटना तकरीबन रात के 12:40 की है जब दो चोरों के द्वारा एटीएम तोड़कर ले जाने की कोशिश की गई इसे जब ले जाने में नाकाम हो गए तो मशीन को छोड़कर चोर भाग निकले. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेतों में एटीएम मशीन को फेंका पाया तो चास मुफस्सिल पुलिस को सूचना दी गई.
इसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लिया. पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी को भी खंगाला जिसमें 2 चोर में एक ने पीपीई किट पहने हुए था. वहीं, दूसरा रेनकोट पहने हुए था. चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को गीली मिट्टी लगाकर अपने आप को बचाने की कोशिश भी की थी.
ये भी पढ़ें- रांची स्टेशन से रेस्क्यू कराई गई 3 नाबालिग और 4 बालिक छात्राएं, आरोपी तस्कर गिरफ्तार
चास मुफस्सिल थाना के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि मशीन के कैश बॉक्स को चोरों द्वारा काटा गया लेकिन उसे ले जाने में असफल रहे और खेतों में छोड़कर भाग गए. फिलहाल पुलिस ने कैश बॉक्स को जेसीबी से उठाकर वापस रखवा दिया और आगे की जांच में जुट गए.
(इनपुट-मृत्युंजय मिश्रा)