प्रेग्नेंट महिलाओं के एंबुलेंस नहीं आते है, बोलते हैं रोड खराब है मैडम नहीं आएंगे, दयनीय स्थिति के लिए कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन स्थिति जस की तस है. प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही जनता को मिलता रहा. लेकिन सड़क और नाली नहीं बन सकी.
Trending Photos
जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा चार चरणों में सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. जिसमे क्षेत्र के निवासियों द्वारा हस्ताक्षर कर समर्थन किया गया.
सेवा ही लक्ष्य के संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में साकची से आम बागान से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त प्रतिलिपि सौंपा गया. इस दौरान जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि प्रत्येक दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रेग्नेंट महिलाओं के एंबुलेंस नहीं आते है, बोलते हैं रोड खराब है मैडम नहीं आएंगे, दयनीय स्थिति के लिए कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन स्थिति जस की तस है. प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही जनता को मिलता रहा. लेकिन सड़क और नाली नहीं बन सकी. स्थिति ऐसा दयनीय हो गया की नाला का पानी सड़क से गुजर कर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
परसुडीह शीतला चौक से गोविंदपुर तक का सड़क की हाल बेहाल है. सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं. सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चौथे चरणों तक हस्ताक्षर अभियान चलाया तब भी सरकार और जिला प्रशासन का नींद नहीं खुला. निम्नलिखित स्थानों कि सड़के काफी जर्जर है. उसका विवरण इस प्रकार है.
इनपुट- आशीष कुमार तिवारी