अब घर बैठे मिलेगा श्रद्धालुओं को मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद, डाक विभाग और मंदिर न्यास समिति की पहल
Advertisement

अब घर बैठे मिलेगा श्रद्धालुओं को मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद, डाक विभाग और मंदिर न्यास समिति की पहल

देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका देवी का प्रसाद अब घर बैठे डाक के जरिये भी श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा.

अब घर बैठे मिलेगा मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद.(प्रतिकात्मक तस्वीर)

Ramgarh: रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद अब भारतीय डाक विभाग की कोशिश से देश के कोने-कोने तक पहुंचेगा. भारतीय डाक विभाग, झारखंड प्रमंडल और छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने मिलकर रजरप्पा में प्रसादम कार्यक्रम की शुरुआत की है.

देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका देवी का प्रसाद अब घर बैठे डाक के जरिये भी श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा. रामगढ़ के रजरप्पा में गुरुवार को हजारीबाग के डाक अधीक्षक रूपक सिन्हा और रामगढ़ के विशिष्ट सहायक डाक अधीक्षक कुणाल प्रियदर्शी और रजरप्पा मंदिर न्यास समिति की ओर से संयुक्त रूप से छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में प्रसादम कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

प्रसादम कार्यक्रम के जरिये भारतीय डाक विभाग रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके देवी का प्रसाद घर-घर तक पहुंचाएगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को उप डाकपाल गोला के पदनाम पर मनीऑर्डर करना होगा. 251 रुपये या 501 रुपये का मनीऑर्डर भेजने के बाद 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक का प्रसाद पार्सल कर दिया जाएगा.

प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिका की फोटो, बेलपत्र, भभूत, धागा, पेड़ा और चूड़ा श्रद्धालुओं को विशेष रूप से न्यास समिति द्वारा तैयार डिब्बों को स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा.

(इनपुट: झूलन अग्रवाल)

Trending news