पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के जी को दी गई अंतिम विदाई,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1206559

पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के जी को दी गई अंतिम विदाई,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

घाटशिला में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ, जहां पर राज्य भर के कई गणमान्य और मंत्री विधायक के साथ एसएसपी और जवानों ने सलामी दी है.

(फाइल फोटो)

Ranchi: घाटशिला में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ, जहां पर राज्य भर के कई गणमान्य और मंत्री विधायक के साथ एसएसपी और जवानों ने सलामी दी है. पूर्व मंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय यदुनाथ बास्के का गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पुश्तैनी श्मशान घाट अंतिम संस्कार किया गया. उनकी मृत्यु बुधवार 1 जून की दोपहर को घाटशिला के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 96 वर्ष की आयु में हुई. उनके पार्थिव शरीर को मांझी परगना महाल भवन घाटशिला में लोगों के दर्शन के लिए रखा गया था. जिसके बाद सुबह पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रंगामटिया में उनके घर पर लाया गया. 

श्रद्धांजलि के उमड़ी भीड़
उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रातः से ही भीड़ लगने लगी थी. इन प्रक्रियाओं के बाद उनके पार्थिव शरीर को परंपरा के अनुसार परिवार वालों द्वारा घर से निकाल कर गांव की सीमा पर लाकर रखा गया. जिसमें उनकी धर्मपत्नी 85 वर्षीय बासोमती बास्के भी अपने पति को अंतिम विदाई देने गांव की सीमा तक आई हुइ थी. एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन, ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूनायक, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीएम सत्यवीर रजक, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद की देखरेख में यदुनाथ बास्के के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटा गया और फूलों से सजाकर वहां पर रखा गया. 

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन रहे मैजूद
उनके गांव से अंतिम यात्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय पहुंची. जहां झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने उनके पार्थिव शरीर पर झामुमो का झंडा उनके शरीर पर ओढ़ाया. विधायक रामदास सोरेन, समीर महंती, इचागढ़ की विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, शंकर चंद्र हेंब्रम, कान्हू सामंत, बाघराय मार्डी, जगदीश भकत, प्रधान सोरेन, बुद्धेश्वर मुर्मू,देवयानी मुर्मू, दिनेश साव, सनत कुमार मिश्रा, साकेत अग्रवाल, सिकंदर शाह, राम चन्द्र मुर्मू, सोमाय सोरेन सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 

बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
उनकी अंतिम यात्रा पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर उनके पैतृक श्मशान घाट तक पहुंची, जहां मंत्री विधायक सहित एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीएम, डीडीसी, डीपीआरओ, सीओ, बीडीओ पार्टी के सभी छोटे बड़े नेता व कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न दलों व संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा राइफल को झुकाकर और उनके सम्मान में 03 फायर कर उन्हें सलामी दी गई. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए बनाई गई बेदी पर लिटा दिया गया. पुलिस के जवानों द्वारा सम्मान पूर्वक तिरंगा उनके शरीर से हटाकर उनके बड़े पुत्र जगदीश बास्के को सम्मान पूर्वक सौंप दिया गया. परंपरा के अनुसार सारे विधि-विधान को पूर्ण कर उनके बड़े पुत्र जगदीश बास्के ने उन्हें मुखाग्नि दी. सभी ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी. 

ये भी पढ़िये: Gorakhpur-Siliguri Expressway: बिहार के 11 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, जानें क्या होगा इसमें खास

Trending news