JPSC PT 2021: प्रारंभिक परीक्षा में हुए थे पास, अब हुए फेल घोषित, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1045423

JPSC PT 2021: प्रारंभिक परीक्षा में हुए थे पास, अब हुए फेल घोषित, जानें क्या है मामला

नोटिस में कहा गया है कि 5,35,521 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 3,69,327 ने अपने एडमिट कार्ड प्राप्त किए. आखिरकार, लगभग 5 लाख ओएमआर शीट के हिसाब से 2,49,650 उम्मीदवार उपस्थित हुए.

ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है असफल उम्मीदवारों की सूची.

JPSC PT 2021: शुरु से ही विवादों में रहने वाले JPSC सिविल सेवा PT एग्जाम 2021 में अब एक और मामला सामने आया है. ये खबर जानकर प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) में सफल 49 उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगने वाला है. इस संबंध में आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी की है.

नोटिस में कहा गया है कि 5,35,521 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 3,69,327 ने अपने एडमिट कार्ड प्राप्त किए. आखिरकार, लगभग 5 लाख ओएमआर शीट के हिसाब से 2,49,650 उम्मीदवार उपस्थित हुए. 

आगे कहा गया कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए 57 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट (OMR Sheet) आयोग को नहीं मिली थी. हालांकि इन उम्मीदवारों की परीक्षा में उपस्थिति बनी हुई थी. परीक्षा के नतीजे (Exam Results) घोषित करने में विलंब न हो इसे देखते हुए इन कैंडिडेट्स में से 49 उम्मीदवारों को कटऑफ मार्क्स (Cut Off Marks) के बराबर अंक देकर प्रोविजनली उत्तीर्ण किया गया था. क्योंकि इसमें कैंडिडेट्स की कोई गलती नहीं थी. अन्य 8 उम्मीदवारों को वैलिड ग्राउंड पर फेल घोषित किया गया. वहीं, इस मामले की जांच कराई गई.

अब जांच पूरी हो जाने के बाद, फैक्ट्स के आधार पर ये 49 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में असफल पाए गए हैं. JPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इनका रोल नंबर (Roll Number) भी जारी कर दिया है. हालांकि, JPSC के इस निर्णय के बाद फिर से विवाद (Dispute) बढ़ने की भी संभावना है. 

गौरतलब है कि झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (PT) का आयोजन अक्टूबर माह में किया गया था. जबकि 1 नवंबर को इसका परिणाम (Result) घोषित किया गया. इसके बाद से ही रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे. अभ्यर्थी आयोग से कटऑफ मार्क्स जारी करने की भी मांग कर रहे थे. हालांकि 25 नवंबर को आयोग ने कटऑफ (Cut Off) जारी कर दिया था.

Trending news