Trending Photos
साहिबगंज : नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के सरगना रोहित मुर्मू और उनके एक साथी संजू बास्की को 3 दिन देसी राइफल और एक देसी कट्टा के साथ साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया. रोहित मुर्मू संथाल परगना क्षेत्र में नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के कमांडर हैं.
इस नक्सली संगठन का हेड क्वार्टर कोकराझार में
रोहित मुर्मू पर बरहेट थाना में तैनात एएसआई सिंगराय सोरेन की हत्या करने का भी आरोप है. नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी एक नक्सली संगठन है. नक्सल प्रभावित इस जिले और आसपास के जिले में उनका नेटवर्क सक्रिय है. बताया जा रहा है इनका हेड क्वार्टर आसाम के कोकराझार में है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार को दिया जाए समर्थन, सस्पेंस बरकरार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर डीएसपी ने बताया कि बोरियों थाना प्रभारी जगन्नाथ पान को यह गुप्त सूचना मिली की रोहित मुर्मू अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान और बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ बोरियों थाना के पिपरा टोली अप्रौल गांव के जंगल छापेमारी की. इसी छापेमारी में रोहित मुर्मू और उसके एक साथी संजू बास्की पुलिस गिरफ्त में आ गए.
5-6 नक्सली अपराधी भागने में हुए कामयाब
गिरफ्तार रोहित मुर्मू के पास से तीन देशी राइफल और एक देसी कट्टा बरामद हुई है. जबकि 5 से 6 लोग जंगल और पहाड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. रोहित मुर्मू के खिलाफ साहिबगंज और गोड्डा जिला में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन दोनों के गिरफ्तारी निश्चित रूप से साहिबगंज पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इस मामले में बोरियो थाना कांड संख्या 154/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.