पलामू में पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar985010

पलामू में पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

मेदिनीनगर पलामू जिले में दो दिन पहले पुलिस दल पर हमला करने के मामले में रविवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Medininagar: मेदिनीनगर पलामू जिले में दो दिन पहले पुलिस दल पर हमला करने के मामले में रविवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को मनातू थाना के प्रभारी पंकज कुमार मेदिनीनगर में एक मामले से संबंधित पीड़िता को अदालत में बयान दर्ज करा कर मनातू लौट रहे थे तभी सेमरी गांव के नजदीक पुलिस के वाहन को वन विभाग की गाड़ी समझ कर ग्रामीणों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. ग्रामीण किसी घटना को लेकर आक्रोशित थे.

ये भी पढ़ें- बोकारो: नदी के तेज बहाव में बहा मछुआरा, 15 घंटे बाद शव बरामद

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि हमले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है और ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे प्रभु सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 

p>

 

Trending news