झारखंड में सियासी भूचाल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर सरयू राय ने लगाया बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1152847

झारखंड में सियासी भूचाल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर सरयू राय ने लगाया बड़ा आरोप

रांचीः झारखंड में बड़ा सियासी भूचाल आ गया है. इस बार जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय के निशाने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आए हैं. सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया है.

(फाइल फोटो)

रांचीः झारखंड में बड़ा सियासी भूचाल आ गया है. इस बार जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय के निशाने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आए हैं. सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्र लिखते ही विधायक सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.  

सरयू राय का आरोप खुद तो ले लिया अतिरिक्त वेतन पर स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं हुआ भुगतान 
जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधायक सरयू राय ने एक बार फिर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर कई बड़े आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिख जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की है. सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 1 महीने का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का फैसला किया था, जिसके बाद बेहतर काम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं एक माह का अतिरिक्त वेतन लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रोत्साहन राशि खुद तो ले ली, दो सचिवों, निजी सहायकों, आदेश पालकों, 8 वाहन चालकों, 4 सफाई कर्मियों और सुरक्षा में लगे 34 अंगरक्षकों समेत 60 लोगों को भी प्रोत्साहन राशि दिलावा दी.  इस पर सरकार के कुल 63 लख रुपये खर्च हुए है, यह बात अलग है कि मंत्री के शहर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में अनुबंध पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आज तक भुगतान नहीं किया गया है. 
 
सीएम हेमंत सोरेन को लिखा सरयू राय ने पत्र  

विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है, मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह वह वित्तीय अनियमितता के लिए स्वास्थ्य मंत्री पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री सहित कोषागार के अन्य कर्मियों द्वारा ली गई अनुचित अवैध प्रोत्साहन राशि की वसूली करने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की है.

विधायक सरयू राय द्वारा झारखंड सरकार के मंत्री स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी भी चुटकी लेते नहीं थक रही है, भाजपा की तरफ से कहा गया कि सरयू राय ने आरोप लगाया है तो जांच जरूर होना चाहिए, सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए जांच करवा दिया जाए दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. 

मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. अगर मैंने गबन किया होता तो जरूर गबन की राशी बताता. हमारे विधायक सरयू राय ने आरोप लगाया है तो उस पर जांच करवा लें और जो भी जांच में दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. अगर गलत हुआ है तो जांच होनी ही चाहिए, पत्र लिख कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से जरूर जांच करवाएं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पक्ष में जेएमएम के नेता भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं. 

Trending news