22 नवंबर को सुबह 11:00 बजे विधानसभा परिसर में राज्यपाल (Governor) का आगमन होगा. राज्यपाल के आगमन के बाद, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया जाएगा.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) कल, यानी 22 नवंबर 2021 को अपना 21वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मनाने जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से की जाएगी. इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) और CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शामिल होंगे.
तैयारी अब अंतिम चरण में
झारखंड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. हालांकि, तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंच और पंडाल बन कर तैयार हैं. वहीं, दूसरी तरफ रंग रोगन के कार्य भी लगभग पूरे हो चुके हैं.
राज्यपाल को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर
बता दें कि 22 नवंबर को सुबह 11:00 बजे विधानसभा परिसर में राज्यपाल (Governor) का आगमन होगा. राज्यपाल के आगमन के बाद, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया जाएगा. इसके बाद, स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान पेश होगा. 11 बजकर 20 मिनट पर अतिथियों का स्वागत और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम होगा. जबकि, 11:30 में विधानसभा के अध्यक्ष अपना स्वागत भाषण देंगे.
ये भी पढ़ें- स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में झारखंड के नाम ये उपलब्धि प्रदेशवासियों के लिए लेकर आई खुशियां
मिलेगा शहीदों को सम्मान
स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 11:40 बजे उत्कृष्ट विधायक को सम्मान दिया जाएगा. वहीं, दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे देश की सीमा पर शहीद झारखंड (Jharkhand) के वीर सपूतों और नक्सल अभियान में शहीद हुए झारखंड राज्य के बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मान मिलेगा.
ये है कार्यक्रमों की सूची