खगड़िया में बड़ा हादसा, पानी से भरे गड्ढे में पलट गई बस, किसी तरह बची लोगों की जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2476298

खगड़िया में बड़ा हादसा, पानी से भरे गड्ढे में पलट गई बस, किसी तरह बची लोगों की जान

Khagaria News: खगड़िया में एक बड़ा हादसा हो गया. एक बस अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. बस में सवार लोग घायल हो गए है. पानी कम रहने के कारण सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल लिए गए हैं. थाना अध्यक्ष ने बस में घुसकर तलाशी लिया. बस का ड्राइवर और खलासी फरार हो गए.

खगड़िया में बस हादसा

Khagaria Bus Accident: बिहार के खगड़िया जिला में 17 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. जिसकी वजह से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. बस में सवार सभी यात्री की जान हलक में आ गई. हालांकि, किसी तरह से सभी 6 लोगों की जान को बचा लिया गया. सभी को पानी में पलटी बस के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

घटना अलौली थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बस खगड़िया से अलौली जा रही थी. तभी बीच में अचानक ये हादसा हो गया. घटना की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही अलौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के जवानों ने पानी में प्रवेश करके पूरे बस की तलाशी ली. जिससे यह जानकारी मिल सके की कोई बस में फंसा तो नहीं है. 

पुलिस ने काफी देर तक बहुत अच्छी तरह से बस की तलाशी पानी के अंदर की. तलाशी के बाद बताया गया कि कोई हताहत नहीं हुआ है. हलांकि, घटना के बाद से ड्राइवर और खलासी फरार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Bihar Train News: बिहार की 20 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट और जानिए वजह

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में 17 अक्टूबर, दिन गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बिहार के 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में बिहार के मरने वाले सभी लोग गया जिले के थे. 

रिपोर्ट: हितेश कुमार

यह भी पढ़ें:Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से बिहार में 26 लोगों की मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news