बिहार: घर में घुसकर एलआईसी एजेंट की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा
topStories0hindi485370

बिहार: घर में घुसकर एलआईसी एजेंट की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

पुलिस के अनुसार, रायपुर बुजुर्ग गांव निवासी संजय कुमार सुबह अपने ही घर में बाहर बरामदे में अकेले बैठे थे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

बिहार: घर में घुसकर एलआईसी एजेंट की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के अपराधियों ने घर में घुसकर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एक एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

 पुलिस के अनुसार, रायपुर बुजुर्ग गांव निवासी संजय कुमार सुबह अपने ही घर में बाहर बरामदे में अकेले बैठे थे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. संजय एलआईसी एजेंट का काम करते थे.

सरायरंजन के थाना प्रभारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी ने अपराधियों को आते-जाते देखा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई इस हत्या के बाद गांव के लोगों में गुस्सा है. (इनपुट IANS से भी)

Trending news