झारखंड चुनाव: चौथे चरण में 15 सीटों पर हुआ मतदान, 62.46 फीसदी हुई वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar610539

झारखंड चुनाव: चौथे चरण में 15 सीटों पर हुआ मतदान, 62.46 फीसदी हुई वोटिंग

15 सीटों में से तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 12 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. अनुसूचित जाति के लिए जिन सीटों को आरक्षित किया गया है, उनमें देवघर, जमुआ और चंदनकियारी शामिल हैं. 

चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है.
LIVE Blog

झारखंड  विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. राज्य की 15 सीटों पर 62.46 फीसदी वोटिंग हुई है. चौथे चरण में कुल 221 उम्मीदवार हैं, जिनमें 23 महिलाएं शामिल हैं. 15 सीटों में से तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 12 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. अनुसूचित जाति के लिए जिन सीटों को आरक्षित किया गया है, उनमें देवघर, जमुआ और चंदनकियारी शामिल हैं. वहीं मधुपुर, बगोदर, गांडे, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीटें सामान्य श्रेणी में शामिल हैं. ये 15 सीटें चार जिलों में फैली हैं, जिनमें देवघर और मधुपुर देवघर जिले में हैं, जबकि बगोदर, जमुआ, गांडे, गिरिडीह और डुमरी गिरिडीह जिले में हैं. बोकारो और चंदनकियारी बोकारो जिले में हैं, जबकि सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में हैं.

16 December 2019
17:53 PM

झारखंड चुनाव के चौथे चरण के मतदान में कुल 15 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान: देवघर-63.40, जमुआ-59.09, चंदनकियारी-74.50, मधुपुर-72.90, बगोदर-62.82, गांडे-69.17, गिरिडीह-60.64, डुमरी-68.89, बोकारो- 50.64, सिंदरी-69.50, निरसा-67.50, धनबाद-52.67, झरिया-51.76, टुंडी-67.21 और बाघमारा-61.95 फीसद मतदान हुआ.

15:59 PM

3 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 56.02 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 58.11, देवघर 53.76 , बागोदर 62.82, जामुआ 55.63, गांदेय 62.69, गिरिडीह 60.43, डुमरी 61.42, बोकारो 44.50, चंदाक्यारी 69.64, सिंदरी 60.83, निरसा 59.67, धनबाद 43.69, झरिया 47.12, टुंडी 62.91, बाघमारा 55.59 फीसदी वोटिंग हुई है. 

15:03 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर तीन बजे वोटिंग खत्म हो गई है. वहीं, 10 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. 

13:21 PM

1 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 44.74 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 43.01, देवघर 41.12, बागोदर 53.96, जामुआ 46.80, गांदेय 49.62, गिरिडिह 57.75, डुमरी 53.42, बोकारो 32.35, चंदाक्यारी 54.53, सिंदरी 48.84, निरसा 47.86, धनबाद 35.99, झरिया 36.13, टुंडी 51.95, बाघमारा 44.99 फीसदी वोटिंग हुई है. 

12:51 PM

धनबाद के बाघमारा विधानसभा के बूथ संख्या 169- मध्य विद्यालय महुदा बस्ती में 12 बजे दोपहर से मतदान बंद है. ईवीएम मशीन में खराबी के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है. 

12:49 PM

पूर्व सीएम और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन आज मतदान करने बोकारो के सेंट जेवियर्स स्कूल पहुंचे. इस दौरान शिबू सोरेन ने कहा कि जीत चुनाव में महागठबंधन की ही होगी. 

11:22 AM

11 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 28.55 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 31.82, देवघर 26.99, बागोदर 34.63, जामुआ 27.11, गांदेय 19.37, गिरिडिह 28.10, डुमरी 32.49, बोकारो 21.46, चंदाक्यारी 35.01, सिंदरी 33.52, निरसा 31.70, धनबाद 21.84, झरिया 22.81, टुंडी 32.75, बाघमारा 28.52 फीसदी वोटिंग हुई है. 

09:10 AM

9 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 13.78, देवघर 13.78, बागोदर 12.92, जामुआ 7.44, गांदेय 9.68, गिरिडिह 6.60, डुमरी 10.94, बोकारो 10.35, चंदाक्यारी 14.19, सिंदरी 15.29, निरसा 14.53, धनबाद 9.63, झरिया 10.11, टुंडी 14.91, बाघमारा 12.85 फीसदी वोटिंग हुई है. 

08:27 AM

सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मां-बहनों से अपील है कि झारखंड के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें. आज मतदान करने अवश्य जाएं. आपका एक-एक वोट महिलाओं को सशक्त बनाएगा. आपका वोट झारखण्ड के विकास में अहम योगदान देगा. 

07:47 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण में पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें.

Trending news