झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. राज्य की 15 सीटों पर 62.46 फीसदी वोटिंग हुई है. चौथे चरण में कुल 221 उम्मीदवार हैं, जिनमें 23 महिलाएं शामिल हैं. 15 सीटों में से तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 12 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. अनुसूचित जाति के लिए जिन सीटों को आरक्षित किया गया है, उनमें देवघर, जमुआ और चंदनकियारी शामिल हैं. वहीं मधुपुर, बगोदर, गांडे, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीटें सामान्य श्रेणी में शामिल हैं. ये 15 सीटें चार जिलों में फैली हैं, जिनमें देवघर और मधुपुर देवघर जिले में हैं, जबकि बगोदर, जमुआ, गांडे, गिरिडीह और डुमरी गिरिडीह जिले में हैं. बोकारो और चंदनकियारी बोकारो जिले में हैं, जबकि सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में हैं.
Visuals from a polling booth in Dhanbad as voting for the fourth phase of #JharkhandElection2019 begins. Fifteen constituencies of the state are undergoing polling today. pic.twitter.com/aVB6IwADQN
— ANI (@ANI) December 16, 2019
16 दिसम्बर 2019, 18:20 बजे
झारखंड चुनाव के चौथे चरण के मतदान में कुल 15 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान: देवघर-63.40, जमुआ-59.09, चंदनकियारी-74.50, मधुपुर-72.90, बगोदर-62.82, गांडे-69.17, गिरिडीह-60.64, डुमरी-68.89, बोकारो- 50.64, सिंदरी-69.50, निरसा-67.50, धनबाद-52.67, झरिया-51.76, टुंडी-67.21 और बाघमारा-61.95 फीसद मतदान हुआ.
16 दिसम्बर 2019, 16:00 बजे
3 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 56.02 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 58.11, देवघर 53.76 , बागोदर 62.82, जामुआ 55.63, गांदेय 62.69, गिरिडीह 60.43, डुमरी 61.42, बोकारो 44.50, चंदाक्यारी 69.64, सिंदरी 60.83, निरसा 59.67, धनबाद 43.69, झरिया 47.12, टुंडी 62.91, बाघमारा 55.59 फीसदी वोटिंग हुई है.
16 दिसम्बर 2019, 15:08 बजे
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर तीन बजे वोटिंग खत्म हो गई है. वहीं, 10 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी.
16 दिसम्बर 2019, 13:21 बजे
1 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 44.74 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 43.01, देवघर 41.12, बागोदर 53.96, जामुआ 46.80, गांदेय 49.62, गिरिडिह 57.75, डुमरी 53.42, बोकारो 32.35, चंदाक्यारी 54.53, सिंदरी 48.84, निरसा 47.86, धनबाद 35.99, झरिया 36.13, टुंडी 51.95, बाघमारा 44.99 फीसदी वोटिंग हुई है.
16 दिसम्बर 2019, 12:53 बजे
धनबाद के बाघमारा विधानसभा के बूथ संख्या 169- मध्य विद्यालय महुदा बस्ती में 12 बजे दोपहर से मतदान बंद है. ईवीएम मशीन में खराबी के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है.
16 दिसम्बर 2019, 12:51 बजे
पूर्व सीएम और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन आज मतदान करने बोकारो के सेंट जेवियर्स स्कूल पहुंचे. इस दौरान शिबू सोरेन ने कहा कि जीत चुनाव में महागठबंधन की ही होगी.
16 दिसम्बर 2019, 11:23 बजे
11 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 28.55 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 31.82, देवघर 26.99, बागोदर 34.63, जामुआ 27.11, गांदेय 19.37, गिरिडिह 28.10, डुमरी 32.49, बोकारो 21.46, चंदाक्यारी 35.01, सिंदरी 33.52, निरसा 31.70, धनबाद 21.84, झरिया 22.81, टुंडी 32.75, बाघमारा 28.52 फीसदी वोटिंग हुई है.
16 दिसम्बर 2019, 09:11 बजे
9 बजे तक झारखंड के चौथे चरण में कुल 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है. मधुपुर 13.78, देवघर 13.78, बागोदर 12.92, जामुआ 7.44, गांदेय 9.68, गिरिडिह 6.60, डुमरी 10.94, बोकारो 10.35, चंदाक्यारी 14.19, सिंदरी 15.29, निरसा 14.53, धनबाद 9.63, झरिया 10.11, टुंडी 14.91, बाघमारा 12.85 फीसदी वोटिंग हुई है.
16 दिसम्बर 2019, 08:29 बजे
सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मां-बहनों से अपील है कि झारखंड के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें. आज मतदान करने अवश्य जाएं. आपका एक-एक वोट महिलाओं को सशक्त बनाएगा. आपका वोट झारखण्ड के विकास में अहम योगदान देगा.
मां- बहनों से अपील है कि झारखण्ड के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें।
आज मतदान करने अवश्य जाएं।
आपका एक-एक वोट महिलाओं को सशक्त बनाएगा।
आपका वोट झारखण्ड के विकास में अहम योगदान देगा। #PehleMatdanPhirJalpan
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 16, 2019
16 दिसम्बर 2019, 07:48 बजे
पीएम नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण में पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019