Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: ओवैसी की पार्टी के करीब 100 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. राहुल गांधी के विचारों ने हम लोगों को काफी प्रभावित किया.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: लोहरदगा में एआईएमआईएम के करीब सौ नेता एक साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया. जिसका नेतृत्व एआईएमआईएम के युवा नेता दानिश अली ने किया. दानिश अली के साथ-साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के सदस्यों ने लोहरदगा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर रामेश्वर उरांव और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की मौजूदगी में हाथ का साथ थामा.
देश का युवा राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थाम रहा
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा में युवाओं का रुझान लगातार कांग्रेस की तरफ देखने को मिल रहा है. कहीं ना कहीं यह हमारे युवा नेता राहुल गांधी की देन है. आज देश का युवा राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं.
यह भी पढ़ें:'अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो', आखिर CM सोरेन ने वोटिंग से पहले किस पर किया अटैक?
लोग राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम रहे
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि युवा नेता राहुल गांधी, जिस तरह युवाओं के बीच जा रहे हैं और लगातार देश का युवा राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं. इसी से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:रांची में दो दिनों तक गाड़ी की No ENTRY, जानें से पहले पूरी खबर जान लीजिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!