Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा में घुसने की कोशिश, पुलिस ने रोका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2106516

Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा में घुसने की कोशिश, पुलिस ने रोका

Bihar Floor Test: आरजेडी कार्यकर्ता पीठे हटने को तैयार नहीं दिखाई दिए. कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस ने सभी आरजेडी कार्यकर्ताओं को आर ब्लॉक गोलंबर पर रोक दिया और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में घुसने की कोशिश की

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से आर ब्लॉक गोलंबर पर आरजेडी कार्यकर्ता उग्र हो गए. इस दौरान उन्होंने जमकर की नारेबाजी. आर ब्लॉक गोलंबर पर पहुंचे काफी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता विधानसभा में जाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर सभी को आर ब्लॉक गोलंबर से थोड़ा पीछे किया. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ता पीठे हटने को तैयार नहीं दिखाई दिए. कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस ने सभी आरजेडी कार्यकर्ताओं को आर ब्लॉक गोलंबर पर रोक दिया और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

एनडीए के साथ आकर सरकार बना ली थी नीतीश ने

नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ आकर सरकार बना ली थी. इसके बाद राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि अब खेला शुरू होगा. इसको लेकर पिछले कई दिनों से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है और राजनीतिक दल अपने अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटे रहे. वहीं, पार्टी के समर्थन में  आरजेडी कार्यकर्ता विधानसभा पहुंचे हैं.

तेजस्वी ने विक्ट्री साइन दिखाया

राजद के नेता तेजस्वी यादव भी अपने तमाम विधायकों के साथ विधानमंडल परिसर पहुंचे. आवास से निकलते हुए तेजस्वी ने विक्ट्री साइन दिखाया, हालांकि किसी ने भी पत्रकारों से कोई बात नहीं की.
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के विधायक भी विधानसभा पहुंच गए हैं. कांग्रेस के विधायक भी विधानसभा पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: संपर्क से बाहर हैं BJP के 3, RJD के 2 और JDU के 3 MLA, फ्लोर टेस्ट में होगा आर-पार

विधानसभा में सदस्यों का आंकड़ा

विधानसभा में सदस्यों का आंकड़ा देखे तो एनडीए के पास समर्थन दिखाई दे रहा है. सत्ता पक्ष के पास भाजपा के 78, जदयू के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के चार और एक निर्दलीय सहित 128 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया जा रहा है, जबकि विपक्ष के पास राजद के 79, कांग्रेस के 19, वामपंथी दलों के 16 और एआईएमआईएम के एक विधायक सहित 115 का समर्थन है.

Trending news