Bihar NDA Winners List: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद अब रिजल्ट की बारी है. बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में बिहार एनडीए के जीते हुए प्रत्याशियों के लिस्ट देखें.
Trending Photos
पटना: Bihar NDA Winners List: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब मतगणना के नतीजे भी आने लगे हैं. मतगणना में कई दिग्गज नेताओं को हार का भी सामना करना पड़ा है. वहीं बिहार की 40 सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब सबके रिजल्टे भी सामने आने लगे है. 2019 लोकसभा चुनाव की अपेक्षा में एनडीए गठबंधन को इस बार कुछ सीटों का नुकसान होते हुए दिख रहा है. इसके बावजूद एनडीए गठबंधन ने बिहार में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. बिहार की 40 सीटों में से 30 से ज्यादा जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है.
लोकसभा सीट जीते/आगे प्रत्याशी
अररिया प्रदीप कुमार सिंह(BJP)
बांका गिरधारी यादव(JDU)
बेगूसराय गिरिराज सिंह(BJP)
भागलपुर अजय कुमार मंडल(JDU)
दरभंगा गोपाल जी ठाकुर(BJP)
गया जीतन राम मांझी(HAM)
गोपालगंज आलोक सुमन(JDU)
हाजीपुर चिराग पासवान(LJPR)
जमुई अरुण भारती(LJPR)
झंझारपुर रामप्रीत मंडल(JDU)
खगड़िया राजेश वर्मा(LJPR)
मधेपुरा दिनेशचंद्र यादव (JDU)
मधुबनी अशोक यादव(BJP)
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP)
मुंगेर ललन सिंह(JDU)
मुजफ्फरपुर राजभूषण निषाद (BJP)
नालंदा कौशलेंद्र कुमार (JDU)
नवादा विवेश ठाकुर(BJP)
पश्चिम चम्पारण डॉ. संजय जायसवाल (BJP)
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद (BJP)
पूर्वी चम्पारण राधामोहन सिंह (BJP)
समस्तीपुर शांभवी चौधरी(LJPR)
सारण राजीव प्रताप रूडी (BJP)
शिवहर लवली आनंद(JDU)
सीतामढ़ी देवेश ठाकुर (JDU)
सीवान विजय लक्ष्मी कुशवाहा (JDU)
सुपौल दिलेश्वर कामत (JDU)
उजियारपुर नित्यानंद राय (BJP)
वैशाली वीणा देवी (LJPR)
वाल्मीकि नगर सुनील कुमार (JDU)