Darbhanga Fake Voting Case: पुलिस थाने से आरोपी को जबरन छुड़ाने के मामले में 2 और चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 अब तक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2261287

Darbhanga Fake Voting Case: पुलिस थाने से आरोपी को जबरन छुड़ाने के मामले में 2 और चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 अब तक गिरफ्तार

Darbhanga Fake Voting Case: फर्जी वोटिंग मामला में थाने से जबरन आरोपियों को छुड़ाने के आरोप में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. फर्जी वोटिंग केस में 24 नामजद और 130 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज है. अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

Darbhanga Fake Voting Case: पुलिस थाने से आरोपी को जबरन छुड़ाने के मामले में 2 और चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 अब तक गिरफ्तार

Darbhanga Fake Voting Case: दरभंगा फर्जी वोटिंग मामला में थाने से जबरन आरोपियों को छुड़ाने के आरोप में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फर्जी वोटिंग केस में 24 नामजद और 130 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज है. अज्ञातों को चिन्हित कर पुलिस छापेमारी कर रही कार्रवाई कर रही है. दरअसल, बोगस वोटिंग के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को जबरन थाने के हाजत से छुड़ा ले जाने मामले में पुलिस कर रही कारवाई.

पुलिस ने 23 मई को फर्जी वोटिंग मामले में थाने से आरोपियों को भगाने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने तारिक अनवर उम्र 37 वर्ष, नूर नबी उम्र 25 वर्ष को न्यायायिक हिरासत में भेजा दिया है. न्यायायिक हिरासत के बाद दोनों को जेल भेजा गया है. इस मामले में 24 नामजद और 130 अज्ञातों को चिन्हि्त कर पुलिस छापेमारी कर रही है. 

दरअसल, दरभंगा जिले के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के जाले विधानसभा क्षेत्र में 20 मई दिन सोमवार को हुए चुनाव में फर्जी वोट डालने को लेकर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था. मगर, इसी दिन थाने पर 140 से ज्यादा लोगों ने अटैक कर दिया और चारों को पुलिस थाने से छुड़ा ले गए. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जगनाथ रेड्डी के निर्देश पर 24 नामजद,130 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

 

 

यह भी पढ़ें:Darbhanga Fake Voting Case: पुलिस थाने से आरोपी को जबरन छुड़ाने के मामले में 2 गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान दरभंगा में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया था. इस केस में पुलिस ने फर्जी मतदान करने वाले आरोपी को पकड़ लिया था. इसके बाद कई लोगों ने जाले थाने से आरोपी को जबरन छुड़ा ले गए थे. 

Trending news