Kodarma Lok Sabha Chunav Result 2024: कोडरमा लोकसभा सीट बीजेपी और सीपीआई (ML) के बीच टक्कर मानी जा रही है. इस सीट पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Kodarma Lok Sabha Chunav Result 2024: कोडरमा लोकसभा सीट ने सभी को चौंका दिया है. झारखंड के कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सीपीआईएमएल ने 87 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. ऐसा होने पर बीजेपी कोडरमा से जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी. बीजेपी साल 2014 और 2019 में भी लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुई थी.
कोडरमा के सियासी पहलू की तो झारखंड का कोडरमा लोकसभा सीट राज्य में काफी अहम स्थान रखता है. साल 1977 में कोडरमा लोकसभा हजारीबाग से अलग होकर अस्तित्व में आया था. इस क्षेत्र में तीन जिलों की कुल 6 विधानसभा सीट आती हैं. जिसमें कोडरमा विधानसभा, गिरिडीह से जमुआ, धनवार, बगोदर, गांडेय और हजारीबाग से बरकट्ठा विधानसभा सीट शामिल हैं. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 22,05,318 मतदाता हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीट पर 61.81 फीसदी वोटिंग हुई है. यानी 13,63,010 वोटर्स ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है, क्योंकि बीजेपी यहां से 8 बार चुनाव जीत चुकी है. इसके अलावा 2 बार कांग्रेस को जीत मिली है. जबाकि, एक बार झारखंड विकास मोर्चा विजय रहा है.
लोकसभा चुना 2024 के लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी से अन्नपूर्णा देवी
बसपा से सीतान रबीदास
बीएमपी से जयनारायण दास
आरटीआरपी से आशीष कुमार
सीपीआई (एमएल) से विनोद कुमार सिंह
LOKHAP से अक्लेश्वर साव
एमएसपी से अजय कृष्ण
आईएनडी: जय प्रकाश वर्मा
आईएनडी: जीतलाल किस्कू
आईएनडी:मनोज कुमार
आईएनडी: मदसागीर
आईएनडी: राजेश
आईएनडी: रामेश्वर प्रसाद यादव
आईएनडी: सहादत अंसारी
आईएनडी: सुरेंद्र कुमार अग्रवाल
नोटा: NOTA
साल 2019 का चुनावी परिणाम
साल 2019 लोकसभा चुनाव में कोडरमा सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज किया थी. बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को 7,53,016 वोट मिले थे. वहीं, जेवीएम(पी) के बाबूलाल मरांडी को 2,97,416 वोटो मिला था. सीपीआई (एमएल) के राजकुमार यादव को 68,207 वोट मिला था. एआईटीसी की कंचन कुमारी को 14,119 वोट प्राप्त हुआ था. इस सीट पर साल 2019 में 65.88 फीसदी मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें: सिंहभूम की जनता इस बार किसे चुनेगी, गीता कोड़ा या जोबा माझी?
यह भी पढ़ें: कभी पलामू पर करते थे चेरो राजवंश शासन, अब जनता राजद या बीजेपी, किसे देगी अपना मत?