Lok Sabh Election 2024: 11.83 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ललन सिंह, पिस्टल और राइफल है शौकीन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2214100

Lok Sabh Election 2024: 11.83 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ललन सिंह, पिस्टल और राइफल है शौकीन

Lok Sabh Election 2024: ललन सिंह के पास कृषि, गैर कृषि समेत वाणिज्यिक भवन मिलाकर कुल 11 करोड़ 83 लाख 19 हजार की संपत्ति है. पत्नी के पास 48 लाख 78 हजार रुपये का आवासीय भवन है. ललन सिंह के पास कुल 78 लाख 25 हजार रुपये की कृषि जमीन तथा तीन लाख 55 हजार की गैर कृषि जमीन है.

Lok Sabh Election 2024: 11.83 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ललन सिंह, पिस्टल और राइफल है शौकीन

मुंगेर: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 11.83 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. साथ ही बता दें कि ललन सिंह हथियार के भी शौकीन हैं. इनके पास एनपी बोर की एक पिस्टल और एनपी बोर का एक राइफल भी है. ललन सिंह के पास कैश व बैंक में कुल मिलाकर 62.30 लाख रुपये हैं. वहीं पत्नी रेणु देवी सोने व चांदी के जेवरों के मामले में अपने पति से अधिक अमीर हैं. ललन सिंह के पास जहां 6.40 लाख के सोने व चांदी के जेवर हैं, वहीं पत्नी रेणु देवी के पास 34.93 लाख के सोने व चांदी के जेवरात हैं. खुद के पास 1.04 करोड़ तो पत्नी के पास 45.47 लाख रुपये है.

पत्नी रेणु देवी के पास कुल 45.47 लाख रुपये की है संपत्ति
साथ ही बता दें कि ललन सिंह के पास कैश, बैंक में सेविंग, जेवर और गाड़ी मिलाकर कुल 1.04 करोड़ की संपत्ति है. पत्नी रेणु देवी के पास कैश, बैंक में सेविंग, जेवर और गाड़ी मिलाकर कुल 45.47 लाख की संपत्ति है. ललन सिंह के पास 693,485 रुपये कैश है, जबकि स्टेट बैंक पार्लियामेंट हाउस शाखा में 1114559.50 रुपये, बेली रोड शाखा में 10,99,406 रुपये हैं. एचडीएफसी के एग्जीबिशन रोड शाखा में 2195486 तथा मुंगेर एचडीएफसी बैंक शाखा में 11 हजार रुपये हैं. पंजाब नेशनल बैंक बोरिंग रोड पटना शाखा में 1116688 रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास एक इनोवा क्रिस्टा 2.8 जेड गाड़ी है, जिसकी कीमत 2704506 रुपये है. वहीं पत्नी रेणु देवी के पास कुल 33200 रुपये कैश तथा बेली रोड केनरा बैंक शाखा में 163531 रुपये और उसी बैंक में 857835 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है.

ललन के पास 11 करोड़ रुपये से अधिक है संपत्ति
इसके अलावा बता दें कि ललन सिंह के पास कृषि, गैर कृषि समेत वाणिज्यिक भवन मिलाकर कुल 11 करोड़ 83 लाख 19 हजार की संपत्ति है. पत्नी के पास 48 लाख 78 हजार रुपये का आवासीय भवन है. ललन सिंह के पास कुल 78 लाख 25 हजार रुपये की कृषि जमीन तथा तीन लाख 55 हजार की गैर कृषि जमीन है. ललन सिंह के पास पास 4 करोड़ 3 लाख 27 हजार रुपये की वाणिज्यिक भवन है, शेष आवासीय भवन है. ललन सिंह पर कोई कर्ज नहीं है, लेकिन पत्नी रेणु देवी पर केनरा बैंक हाउसिंग लोन का कुल 10 लाख 27 हजार 630 रुपये का कर्ज है.

चार सेट में कराया नामांकन
ललन सिंह ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया. इसमें मोकामा विधायक नीलम देवी, जदयू के विधान परिषद नीरज कुमार, मुंगेर जदयू के जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल और लखीसराय जदयू के जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल प्रस्तावक बने है.

इनपुट- प्रशांत कुमार

ये भी पढ़िए- Dhanbad Road Accident: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत, बहन की हालत गंभीर

 

Trending news