INDI Alliance: बैठक में 28 में सिर्फ 10 दलों के नेता ही मौजूद थे. करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है. संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के नाम की चर्चा हुई थी लेकिन नीतीश ने उसे ठुकरा दिया.
Trending Photos
INDI Alliance: लोकसभा चुनाव का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A.) सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है. इंडी अलायंस की ओर से शनिवार (13 जनवरी) को वर्चुअल बैठक की गई. इस बैठक में भी ना सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो सका और ना ही संयोजक को लेकर कोई बात नहीं. इस बैठक की सबसे खास बात ये रही कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष चुना गया. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक पद को ठुकरा दिया. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें किसी पद की लालशा नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 28 में सिर्फ 10 दलों के नेता ही मौजूद थे. करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है. संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के नाम की चर्चा हुई थी लेकिन नीतीश ने उसे ठुकरा दिया. जेडीयू की ओर से कहा गया कि संयोजक का पद कांग्रेस को अपने पास रखना चाहिए. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे शामिल नहीं थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 27 जनवरी को बेतिया आ रहे PM मोदी, क्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद बिहार में फिर बनेगी BJP सरकार?
बता दें कि दिल्ली बैठक में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार के नाम पर अड़ंगा लगा दिया था. दोनों ने ही खड़गे का नाम आगे बढ़ाया था. दिल्ली बैठक के बाद से ही नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मार सकते हैं. इंडी गठबंधन में वह अब सिर्फ सीटों का इंतजार कर रहे हैं. अगर उन्हें कम सीटें दी गईं, तो वह महागठबंधन का साथ छोड़ देंगे.