'8-8,9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं', नीतीश कुमार के बोल पर खीझ गई थी लालू फैमिली, अब राजद सुप्रीमो ने की ऐसी ही गलती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2140854

'8-8,9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं', नीतीश कुमार के बोल पर खीझ गई थी लालू फैमिली, अब राजद सुप्रीमो ने की ऐसी ही गलती

Lok Sabha Election 2024: पटना की रैली के मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर निजी हमले करते हुए कहा, 'ये मोदी क्या है मोदी. मोदी कोई चीज है. ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहा है. तुमको कोई संतान नहीं हुआ, बताओ. ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवार के लिए लोग लड़ रहे हैं. तुम्हारे पास परिवार नहीं है. नरेंद्र मोदी बिल्कुल भी हिंदू नहीं हैं.

नीतीश कुमार, पीएम मोदी और लालू यादव

Lok Sabha Election 2024: समय: 27 अक्टूबर 2020, मौका था: बिहार विधानसभा चुनाव के समय वैशाली के महनार की रैली का मंच. उस समय नीतीश कुमार ने लालू फैमिली पर ऐसी तल्ख टिप्पणी कर दी कि राजनीतिक पंडित भी दंग रह गए थे. आम तौर पर नीतीश कुमार को निजी हमले नहीं करने के लिए जाना जाता है, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में लालू परिवार और राजद की ओर से मिल रही चुनौतियों से नीतीश कुमार खीझ गए थे और वैशाली के महनार रैली में अपना आपा खो बैठे थे. नीतीश कुमार ने कहा था, '8-8,9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं. बे​टे की चाह में कई बेटियां हो गईं. मतलब बेटियों पर भरोसा ही नहीं है. ऐसे लोग भला बिहार का क्या भला करेंगे. अगर ऐसे लोग बिहार के लोगों के आदर्श हैं तो समझ लीजिए कि राज्य का क्या बुरा हाल होगा. कोई पूछने वाला नहीं रहेगा. सबका सब बर्बाद हो जाएगा. हम सेवा करते हैं और वे मेवा और माल चाहते हैं. ऐसे ही कर्मों से अंदर जाते हैं.' अब INDIA की रैली के मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ऐसी ही कुछ टिप्पणी पीएम मोदी के खिलाफ कर दी है. 

पीएम मोदी के बारे में क्या कहा था लालू प्रसाद ने 

पटना की रैली के मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर निजी हमले करते हुए कहा, 'ये मोदी क्या है मोदी. मोदी कोई चीज है. ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहा है. तुमको कोई संतान नहीं हुआ, बताओ. ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवार के लिए लोग लड़ रहे हैं. तुम्हारे पास परिवार नहीं है. नरेंद्र मोदी बिल्कुल भी हिंदू नहीं हैं. नरेंद्र मोदी की मांग का निधन हुआ था तो सबने देखा होगा. हमारे यहां रिवाज है कि बेटा केश, दाढ़ी और बाल बनाता है. नरेंद्र मोदी ने क्यों नहीं छिलवाया, बताओ.' 

भाजपा ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर की कड़ी आपत्ति 

लालू प्रसाद यादव का इतना बोलना था कि दिल्ली से लेकर पटना तक, भाजपा नेताओं, प्रवक्ताओं की फौज खड़ी हो गई और इसे पीएम मोदी पर निजी हमला बताकर लालू प्रसाद यादव पर हिंदू परंपराओं के उल्लंघन का आरोप मढ़ दिया गया. भाजपा नेताओं का कहना था कि हिंदू धर्म में परंपरा है कि ज्येष्ठ पुत्र को उत्तराधिकारी बनाया जाता है पर लालू प्रसाद यादव ने तो कनिष्ठ बेटे को अपना उत्तराधिकारी बना दिया है. भाजपा नेताओं का कहना था कि लालू प्रसाद यादव खुद ही हिंदू धर्म की परंवरा का निर्वाह नहीं कर रहे हैं और दूसरों पर निजी हमले कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार तार कर रहे हैं.

लालू प्रसाद की बातों का पीएम मोदी ने यूं दिया जवाब 

लालू प्रसाद यादव के निजी हमले का जवाब पीएम मोदी ने पूरे देश को मोदी का परिवार करार देकर दिया है. तेलंगाना के आदिलाबाद में पीएम मोदी ने एक जनसभा में लालू प्रसाद यादव की बातों का जवाब देते हुए कहा, 'भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है. मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है. देश के लोग इसके बारे में जानते हैं. बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जीउंगा. इस देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. मेरा भारत मेरा परिवार.'

यह भी पढ़ें: जब चिराग पासवान को लगा था 'जोर का झटका', तब तेजस्वी यादव ने दिया था ये बड़ा ऑफर

एक्स पर ट्रेंड करने लगा 'मोदी का परिवार'

आदिलाबाद में पीएम मोदी के संबोधन के बाद सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर खुद के नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखने वालों का बाढ़ सी आ गई और मोदी परिवार ट्रेंड करने लगा. पहले भाजपा के आला नेताओं ने अपने प्रोफाइल के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ा तो उसके बाद राज्यों के नेताओं और आम कार्यकर्ताओं ने भी अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया. इस तरह सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार लिखने वालों की बाढ़ सी आ गई. बिहार के भी अधिकांश नेताओं ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया. आपको याद होगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बारे में 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी की थी, उसके बाद पीएम मोदी ने 'मैं हूं चौकीदार' स्लोगन लांच कर दिया था. उसके बाद ट्विटर पर ऐसे ही 'मैं हूं चौकीदार' लिखने वालों का सैलाब सा आ गया था.

Trending news