Trending Photos
पटना: Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ इंडी अलायंस के घटक दल सीट बंटवारे पर माथापच्ची करने में व्यस्त हैं. जिसका अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच भी अभी सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में चर्चा जरूर है कि बिहार में भाजपा 40 में से 30 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 10 सीटों पर गठबंधन सहयोगियों को लड़ने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश से अमित मालवीय का सवाल, PM बनने के लिए आतुर CM सीएम कहां हैं?
सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि लोजपा(रामविलास) और रालोजपा को यहां बिहार में भाजपा कुल 4 सीटों पर लड़ने का मौका दे सकती है. मतलब चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों की पार्टी को कुल 4 सीटों पर लड़ने का मौका मिल सकता है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के हिस्से में भी कुल दो सीटें आ सकती है. जिसमें से एक सीट काराकाट की होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के हिस्से में भी एक सीट गया आ सकती है. भाजपा ने इस गठबंधन में अभी भी वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं. हालांकि वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी ने अभी गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
वहीं सूत्रों की मानें तो बची सीटें इसीलिए अभी रखी गई हैं कि अगर कोई और दल गठबंधन का हिस्सा बनती है तो उन्हें सम्मानजनक सीटें मिल सके. यानी बिहार में भाजपा पहले से ही मुड़ बना चुकी है कि लोकसभा की 30 सीटों पर वह लड़ाई करने मैदान में उतरेगी. वैसे यह भी ख्याल रखा गया है कि अगर चिराग पासवान और पशुपति पारस नहीं मानते हैं तो ऐसे में उन्हें 4 की बजाए 5 सीटें मिल सकती है. वैसे उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी बिहार में 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयार कर रही है. पार्टी के प्रवक्ता तो दावा कर रहे हैं उन्हें कम से कम तीन सीटों पर जीत अवश्य मिलेगी.
हालांकि हम भी कुछ अन्य सीटों पर दावा ठोंक चुकी है. लेकिन, सूत्रों की मानें तो उसे एक सीट से ही संतोष करना पड़ेगा. क्योंकि भाजपा लोकसभा में उसे एक सीट देने के ही मुड में हैं. इधर एनडीए में मुकेश सहनी के शामिल होने की अटकलें अभी भी लगाई जाती रही हैं. ऐसे में भाजपा ने उनके लिए अपने गठबंधन में शामिल होने का रास्ता बंद नहीं किया है. ऐसे में सहनी की पार्टी अगर NDA का हिस्सा बनती है तो भाजपा उसे भी एक सीट पर लड़ने का मौका देगी.