Bihar Politics: तो क्या गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार? एक ठेकेदार विधायकों को दे रहा लालच, श्रवण कुमार ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2100887

Bihar Politics: तो क्या गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार? एक ठेकेदार विधायकों को दे रहा लालच, श्रवण कुमार ने लगाए गंभीर आरोप

Bihar Politics News: बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को लेकर श्रवण कुमार ने कहा, उनको नियम कानून से चलना चाहिए. जब किसी व्यक्ति पर अविश्वास प्रस्ताव आता है तो सोच-विचार कर फैसला लेना चाहिए. नियम और कानून से सदन चलता है. स्पीकर को भी नियम और प्रक्रिया से चलना चाहि

नीतीश कुमार और श्रवण कुमार

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल एक ठेकेदार के माध्यम से जेडीयू विधायकों को तोडने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमारे विधायक इंटैक्ट हैं और हमारे संपर्क में हैं. राजद और उस ठेकेदार की ओर से जो प्रलोभन दिए जा रहे हैं, वो सारी बातें विधायक हम तक पहुंचा रहे हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने राजद नेताओं पर यह गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई विधायकों के मोबाइल बंद होने और उनके लापता होने की बात गलत है. श्रवण कुमार बोले, सभी विधायकों से बातचीत हो रही है और वे हमारे कांटेक्ट में हैं. ये सभी विधायक 11 फरवरी को शाम 5 बजे विजय चौधरी के आवास पहुंचेंगे. वहां बैठक में मुख्यमंत्री का जो भी निर्देश होगा, सभी उसको फॉलो करेंगे. 

श्रवण कुमार ने कहा, राजद नेताओं को क्या पता कि अब उनके पास माथा पीटने के सिवा कोई चारा नहीं है. श्रवण कुमार ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा, कुछ विधायकों के पास एक ठेकेदार को भेजकर प्रलोभन दिया जा रहा है. इसकी जानकारी सभी विधायक हमें दे रहे हैं. श्रवण कुमार ने कहा, राजद नेताओं का भविष्य खराब होने वाला है. अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. 

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को लेकर श्रवण कुमार ने कहा, उनको नियम कानून से चलना चाहिए. जब किसी व्यक्ति पर अविश्वास प्रस्ताव आता है तो सोच-विचार कर फैसला लेना चाहिए. नियम और कानून से सदन चलता है. स्पीकर को भी नियम और प्रक्रिया से चलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Know Your MP: आपको पता है, आपके सांसद के पास कितनी दौलत है?

बता दें कि 12 फरवरी को नीतीश कुमार की सरकार बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से गुजरेगी. इसी फ्लोर टेस्ट को लेकर महागठबंधन और एनडीए की ओर से तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि नीतीश सरकार 12 फरवरी को गिर जाएगी तो एनडीए के नेताओं का दावा है कि उस दिन कांग्रेस के विधायक टूट जाएंगे. दूसरी ओर, कांग्रेस ने अपने विधायकों को बचाने के लिए हैदराबाद भेज दिया है.

Trending news