बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) में नाबालिग बच्ची से शादी करने पहुंचे तीन लोग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान लड़की के माता-पिता मौके से फरार हो गए.
Trending Photos
Kaimur: बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) में नाबालिग बच्ची से शादी करने पहुंचे तीन लोग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान लड़की के माता-पिता मौके से फरार हो गए. ये शख्स शादी के लिए राजस्थान और गुजरात से आये थे.फिलहाल पुलिस माता-पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानें क्या है मामला
कैमूर के भभुआ शहर के वार्ड नबंर सात में 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची की शादी राजस्थान के 27 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार से हो रही थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वो राजस्थान का रहने वाला है. उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि लड़की बालिग नहीं है. इसके अलावा आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी कैमूर में कई लड़कियों की शादी राजस्थान में हो चुकी हैं.
माता-पिता पर दर्ज हुआ केस
कैमूर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि एक नाबालिग लड़की के साथ होने जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भभुआ शहर के वार्ड नंबर 7 में एक घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने राजस्थान के दो और गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया. इस बात की पुष्टि हो गई है कि लड़की नाबालिग है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले को लेकर लड़की के माता-पिता पर रिपोर्ट कर ली गई है. इसके अलावा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में आगे जो कोर्ट निर्देश देगी, उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
'