Saran news: सोनपुर प्रवेजाबाद का रहने वाला अभिनव कुमार जर्मनी में लापता हो गया है. ये खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया है. वो फ्रांस के एक सिप कम्पनी "Royal Corrasoan" में वह हाउसकीपिंग का काम करता था और 21 जनवरी को काम के सिलसिले में जर्मनी गया था.
Trending Photos
Saran: बिहार के सारण जिले का एक शख्स जो काम के सिलसिले में विदेश गया था. लेकिन वो पिछले कुछ दिनों से लापाता बताया जा रहा है. ये खबर सुनकर परिजनों का हाल बेहाल हो रखा है. वहीं, खबर सुनने के बाद परिजन अपने लड़के के सलामती के लिए सांसद से PMO तक गुहार लगा रहे हैं. साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है.
जानकारी के अनुसार, सोनपुर प्रवेजाबाद का रहने वाला अभिनव कुमार जर्मनी में लापता हो गया है. ये खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया है. दरअसल, सोनपुर प्रवेजाबाद का रहने वाला अभिनव कुमार मर्चेंट नेवी के माध्यम से जर्मनी में क्रूज पर हाउसकीपिंग में काम करता था. वो फ्रांस के एक सिप कम्पनी "Royal Corrasoan" में वह हाउसकीपिंग का काम करता था और 21 जनवरी को काम के सिलसिले में जर्मनी गया था.
ये भी पढ़ें-'गरीब कल्याण योजना' से 80 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ: सुशील मोदी
इधर, बीते बुधवार की शाम परजिनों को पास फोन आया कि आपका बेटा अभिनव सीप से गायब हो गया है. घटना के बारे में अभिनव के पिता का कहना है कि कम्पनी के अधिकारी से जब बात किया तो बताया बहुत सारा लड़का समुद्र में छलांग लगा कर ट्रेंनिग ले रहा था. उस दौरान अभिनव कुमार समुद्र में लापता हो गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि अभिनव को खोजने के लिए तीन हेलीकॉप्टर, छोटे-छोटे जहाज ओर गोताखोर को लगाया गया है.
लापाता बताए जा रहे अभिनव कुमार के पिता टीचर हैं. वहीं, लापाता युवक के पिता ने बताया कि बेटे से आखरी बार बात उसके बहन को मंगलवार को हुआ था. इधर, अभिनव के पिता ने अपने बेटे के सलामती के लिए स्थनीय सांसद राजीव प्रताप रूधी, पीएमओ, स्थनीय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर अभिनव को जर्मनी से लाने का गुहार लगया है.
अभिनव के लापता होने की ख़बर सुन कर घर मे कोहराम मच गया. हाल ये है कि अभिनव की मां भगवान के सामने बेटे की सलामती का भीख मांग रही है. साथ ही घर के सभी लोगो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
(इनपुट-विकास)