एसटीएफ और मुंगेर पुलिस हाल में ही अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ की छापेमारी का अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान में पुलिस ने महिला और पुरुष तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 13 पिस्टल, 13 मैगजीन और 100 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है.
Trending Photos
Munger: एसटीएफ और मुंगेर पुलिस हाल में ही अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ की छापेमारी का अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान में पुलिस ने महिला और पुरुष तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 13 पिस्टल, 13 मैगजीन और 100 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. दोनों तस्कर खगड़िया जिला के परबत्ता का रहने वाले हैं.
दरअसल, जिले में अवैध हथियार को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में एसटीएफ और मुंगेर पुलिस के नेतृत्व में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के हॉस्पिटल चौक के पीछे टैक्सी स्टेण्ड के समीप महिला और पुरुष को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास रखे थैले से 13 पिस्टल 13 मैगजीन एवं 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये गए.
इसके बाद तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संग्रामपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग पर टेक्सी स्टैंड के समीप थैले में रखे गए समान के साथ एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान थैले के अंदर
भारी मात्रा में हथियार पाया गया. गिरफ्तार हथियार तस्कर बलबीर मंडल और साधना देवी हैं, जो अवैध हथियार की तस्करी को लेकर जिले के संग्रामपुर बाजार आए थे और अवैध हथियार लेकर खगड़िया जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Bihar: संशोधित नगरपालिका अधिनियम के खिलाफ मेयर-डिप्टी मेयर ने की बैठक, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
उन्होंने आगे कहा गिरफ्तार दोनों तस्कर खगड़िया जिला एक परबत्ता के रहने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा की संग्रामपुर थाना इलाके क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर हथियार मिलने के मतलब है कि कहीं ना कहीं जिले अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
(इनपुट: प्रशांत)