Gopalganj Bypoll 2022: गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू होगी. मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने पर करवाई को लेकर डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
गोपालगंज: Gopalganj Bypoll 2022: गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदानकर्मी चुनाव स्थल पर पहुंच चुके हैं. गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू होगी. मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने पर करवाई को लेकर डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं.
2 पिंक बूथ बनाए गए
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा, 'ईवीएम टैंपरिंग करने का यदि कोई प्रयास करता है तो उसे चेतावनी दी जाएगी, नहीं मानने पर हवाई फायरिंग की जाएगी. किसी भी हालत में ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा. साथ ही दो पिंक बूथ बनाये गए हैं.'
वृद्धजनों से सुबह मतदान करने की अपील
चौधरी ने आगे कहा, 'दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग पंक्ति होगी. उन्हें प्रॉयरटी बेसिस पर मतदान कराया जाएगा. जो वृद्ध या अतिवृद्ध है उन्हें लाइन में लगकर मतदान करना है. हम अपील करेंगे कि वे लोग सुबह जब कम भीड़ हो तभी वोट दे दें.'
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
वहीं, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कहा, 'उपचुनाव को लेकर यूपी के दो जिले देवरिया व कुशीनगर की सीमा पर नाके लगाए गए हैं. बेतिया,मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, छपरा व सीवान की सीमा पर भी नाका लगाए गए हैं. बीएमपी की तैनाती की गई है जो लगातार वाहन जांच कर रही है. किसी भी असमाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित रहेगा.'
एसपी ने बताया कि 15 लोगों को जिला बदर किया गया है जो लोग हाजिरी नहीं लगा रहे थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सभी लोग थाने में हाजिरी लगा रहे हैं. साथ ही 6 वारंटी की गिरफ्तारी की गई है. यदि लगता है कि कोई भी व्यक्ति मतदान में परेशानी खड़ी कर सकता है तो उसे भी हिरासत में ले लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें-By Polls 2022: गोपालगंज में कल वोटिंग, 9 ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
(इनपुट-मद्हेश तिवारी)