Bihar Flood: चचरी पुल को बहा ले गई बागमती नदी, इस पार से उस पार जाने में हाथों में पड़ रहे छाले, मोटर बोट की बढ़ रही डिमांड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1766032

Bihar Flood: चचरी पुल को बहा ले गई बागमती नदी, इस पार से उस पार जाने में हाथों में पड़ रहे छाले, मोटर बोट की बढ़ रही डिमांड

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल नदी की धार में बह गया. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में अब भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. चचरी पुल बह जाने से आने-जाने वालों के लिए एकमात्र सहारा नाव ही है. नाव से नदी को पार करने में काफी कठिर्नाइ हो रही है.

Bihar Flood: चचरी पुल को बहा ले गई बागमती नदी, इस पार से उस पार जाने में हाथों में पड़ रहे छाले, मोटर बोट की बढ़ रही डिमांड

मुजफ्फरपुर:Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल नदी की धार में बह गया. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में अब भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. चचरी पुल बह जाने से आने-जाने वालों के लिए एकमात्र सहारा नाव ही है. नाव से नदी को पार करने में काफी कठिर्नाइ हो रही है. नदी को पार कराने के लिए बिजली के तार को नदी के दोनों छोर पर बांधा गया है, जिसे पकड़कर लोग इस पार से उस पार जा रहे हैं. इससे हाथों में छाले भी पड़ जा रहे हैं.

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मधुबन प्रताप गांव में करीब एक हजार ग्रामीण रहते हैं. स्थानीय ग्रामीण बागमती नदी को पार करने के लिए बिजली के तार का सहारा ले रहे हैं. नदी पर बांधे गए बिजली के तार के सहारे ही लोगों का अपने मवेशी के लिए चारा समेत अन्य घरेलू सामानों को लेने जाना होता है. इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं और उनलोगों ने मोटरबोट की सेवा शुरू कराने की मांग की है.

नाविक दिनेश साहनी ने बताया, बागमती नदी की गहराई काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से दोनों तरफ बिजली का तार बंधा है. उसी के सहारे लोग नदी को पार करते हैं. अगर देर रात किसी की तबियत खराब हो जाए तो उसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण नवल कुमार सहनी कहते हैं, बागमती नदी की गहराई काफी ज्यादा है. इस वजह से हमलोगों को बिजली के तार के सहारे नाव से आर-पार होना पड़ता है. इससे हाथों में छाले भी पड़ जाते हैं. सरकार को यहां मोटरबोट की सुविधा शुरू करनी चाहिए.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: शिक्षकों के समर्थन में उतरी बीजेपी, 13 जुलाई को निकालेगी आक्रोश मार्च

Trending news