Muzaffarpur News: प्रेम प्रसंग मामले में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507428

Muzaffarpur News: प्रेम प्रसंग मामले में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Muzaffarpur News: डीआईजी बाबू राम ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. उनके मुताबिक राजू दास का किसी लड़की से प्रेम संबंध था और उसे रात में फोन करके बुलाया गया था. राजू अपने भतीजे सूरज के साथ वहां गया, जहां दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीआईजी ने कहा कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा होने की उम्मीद है.

 

Muzaffarpur News: प्रेम प्रसंग का मामले में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव में डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया है. अपराधियों ने चाचा-भतीजा को गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों शव सुबह-सुबह नथुआ पोखर के पास खेत में मिले, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे भी मिले हैं. मृतकों की पहचान 18 वर्षीय राजू दास और 14 वर्षीय सूरज दास के रूप में हुई है. दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे.

घटना के बारे में डीआईजी बाबू राम ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है. उनकी जानकारी के मुताबिक राजू दास का किसी लड़की से प्रेम संबंध था और उसे रात में कॉल करके बुलाया गया था. राजू अपने भतीजे सूरज के साथ वहां गया और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीआईजी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और इस मामले के जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है.

घटना के बाद पारु थाना और एसडीपीओ कुमार चंदन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में दोनों की हत्या से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में चर्चा है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है और पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया है और एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. इस घटना ने गांव में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाने का दावा किया है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए-  कूच बिहार ट्रॉफी में असम के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत, राकेश तिवारी ने टीम की सराहना की

Trending news