Muzaffarpur News: प्रार्थना के दौरान स्कूली बच्चों पर गिरी पेड़ की डाली, 6 बच्चे और एक शिक्षिका घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1976251

Muzaffarpur News: प्रार्थना के दौरान स्कूली बच्चों पर गिरी पेड़ की डाली, 6 बच्चे और एक शिक्षिका घायल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान पेड़ की डाली टूटकर बच्चों पर गिर गई.

 

मुजफ्फरपुर स्कूल की घटना

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मीनापुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर पंचायत में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां प्राथमिक विद्यालय मोथहा माल परिसर में प्रार्थना के दौरान पेड़ का डाली टूट कर बच्चों पर गिर गई. जिसकी वजह से करीब बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, प्रार्थना कारा रही एक महिला शिक्षिका भी घायल हो गई है. घटना के बाद बच्चों में हड़कंप मच गया. आनन फानन मे सभी घायलों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया है. 

एक बच्चे की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि स्कूल में सुबह प्रार्थना कराई जा रही थी. इसी दौरान पुराना पीपल के पेड़ का डाली टूट कर बच्चों पर गिर गई, जिससे प्रार्थना कर रहे 6 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल, सभी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है, जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बेतिया, बांका और बेगूसराय में अपराधी बेलगाम! पटना में डकैती, पढ़ें क्राइम स्टोरी

हादसे में ये बच्चे हुए घायल
प्राथमिक विद्यालय मोथहा माल में पेड़ की डाली टूटने से हुए हादसे में सोनाक्षी कुमारी पिता सुरदीप राम, बिंदिया कुमारी पिता संजीव साह, मो. तोफिक पिता मो. नसीम, समद पिता मो. फिरोज, सिद्धांत कुमार पिता सिकंदर साह, अन्नू कुमारी पिता बिट्टू साह, शाहनवाज पिता गुड्डू अंसारी घायल हो गए. 

ये भी पढ़ें:Darbhanga AIIMS: चिट्ठीबाजी में फंसा दरभंगा का एम्स? NDA और INDIA में सियासत तेज

रिपोर्ट: मणितोष कुमार

Trending news