ओडिशा ट्रेन हादसे में चली गई 7 बिहारियों की जान, 36 जख्मी और 10 से ज्यादा हैं लापता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1723483

ओडिशा ट्रेन हादसे में चली गई 7 बिहारियों की जान, 36 जख्मी और 10 से ज्यादा हैं लापता

ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में बिहार के भी कई घर उजड़ गए. अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार ओडिशा के बालोसर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई इस भीषण टक्कर में बिहार के 7 लोगों की भा जान चली गई है.

(फाइल फोटो)

Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में बिहार के भी कई घर उजड़ गए. अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार ओडिशा के बालोसर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई इस भीषण टक्कर में बिहार के 7 लोगों की भा जान चली गई है. साथ ही 36 से ज्यादा लोग बेहद जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं जिनका कुछ पता नहीं चल रहा है. 

ओडिशा ट्रेन हादसे ने जहां एक ओर पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं बिहार के लिए भी यह हादसा कई ऐसी खबर लेकर आया है जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में मातम छाया हुआ है. बता दें कि इस ट्रेन में सफर कर रहे 7 बिहारियों की भी मौत हुई है. इसमें से उत्तर बिहार से 4, नवादा से एक और जमुई के 2 लोग शामिल हैं. मृतकों में मधुबनी के दो लोग भी शामिल हैं. वहीं पूर्वी चंपारण के भी एक मजदूर की मौत इस रेल हादसे में हो गई है. 

ये भी पढ़ें- ना खरगे , ना राहुल विपक्ष की बैठक में आखिर कौन होगा शामिल? कांग्रेस ने कर दिया खेला!

इस हादसे में बिहार से घायल होनेवाले 20 लोग केवल उत्तर बिहार से हैं. जिसमें से 9 लोग मधुबनी और 11 पूर्वी चंपारण से हैं. लापता लोगों में मधुबनी से 6, पश्चिम चंपारण के दो, जुमुई व बिहार शरीफ के एक-एक शामिल हैं. 

पटना जंक्शन पर 4 जगह के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है-
Rajahmundry: 08832420541
vijaywada: 08662576924
Tirupati: 9121272320
Renu Guta: 9949198414

साउथ वेस्टर्न रेलवे ने जारी किए 5 हेल्पलाइन नंबर-
9480802140
08022942666
08022871291
08025460851
08022943509

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख व अन्य घायलों को 50-50 हजार मुआवजे की घोषणा की है. 

Trending news