Aaj Ka Panchang 10 January 2023: आज मंगलवार को हनुमान की पूजा करें, साथ ही मंदिर में बैठकर शाम को हनुमान चालीसा पढ़ें. इससे आपके मानसिक कष्ट दूर होंगे.
Trending Photos
पटनाः Aaj Ka Panchang 10 January 2023 : आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है.आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. मंगलवार के दिन व्रत करने के साथ पूजा करने से बजरंगबली बल बुद्धि विद्या का वरदान देते हैं. इसके साथ ही अगर किसी जातक को कोई मानसिक समस्या हो, या आर्थिक कष्ट हो तो वह हनुमान जी की पूजा करे व आज के दिन मंदिर में बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे लाभ मिलता है. इस अलावा आप हर मंगलवार को व्रत भी रख सकते हैं जो कि अचूक उपाय है. आज के पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी.
आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 20710 माघ मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि मंगलवार है. आज तृतीया तिथि दोपहर 12:010 तक रहेगी. तदुपरांत चतुर्थी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज प्रातः 10:01 तक अश्लेषा नक्षत्र है. उसके पश्चात मघा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज प्रातः सूर्योदय के समय प्रीति योग की स्थिति है, और प्रातः 11.20 तक विद्यमान रहेगा. उसके पश्चात आयुष्मान योग आरंभ हो जाएगा. आज चंद्रमा प्रातः 10:01 तक कर्क राशि में चलायमान रहेंगे. तदुपरांत सिंह राशि में गोचर वर्ष परिभ्रमण करेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 से 12:55 तक है. आज विजय मुहूर्त मध्यान्ह 2:20 से 3:02 तक है. गोधूलि वेला का समय शाम 5:50 से 6:16 तक है और आज राहुकाल दोपहर 3:13 से 4:30 तक रहेगा. आज प्रातः 7:17 से पूरे दिन भद्रा की स्थिति रहेगी. आज सकट चौथ-संकष्टी चतुर्थी है. इसके साथ ही भद्रा गंड मूल नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग है.
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 10 January 2023: मेष को होगा कष्ट, कर्क को मिलेगा लाभ, जानें राशिफल