Aaj Ka Panchang: आज सूर्य कन्या राशि में है, चंद्रमा तुला राशि में है. मंगल मिथुन राशि में, बुध भी कन्या राशि में है. इसके अलावा बता दें कि गुरु वृष राशि में, शुक्र तुला राशि में, शनि कुम्भ राशि में है. राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में है.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang: आज शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 है और यह हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है, जो रात 3:10 बजे तक रहेगी, इसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी. आज का संवत्सर 2081 और शक सम्वत 1946 है, जबकि इस्लामी हिजरी सन 1445-46 चल रहा है.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार बता दें कि आज सूर्योदय का समय 5:43 बजे और सूर्यास्त का समय 5:32 बजे है. सुबह के समय चित्रा नक्षत्र रहेगा और फिर स्वाती नक्षत्र शुरू होगा. आज का योग वैधृति है और करण वणिज है.
ग्रहों की स्थिति इस प्रकार है
बत दें कि सूर्य कन्या राशि में, चंद्रमा तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, बुध कन्या राशि में, गुरु वृष राशि में, शुक्र तुला राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में है.
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह 6:00 से 7:30 शुभ रहेगा.
7:30 से 9:00 तक रोग रहेगा.
9:00 से 10:30 तक उद्वेग रहेगा.
10:30 से 12:00 तक चर मुहूर्त है.
दोपहर 12:00 से 1:30 तक लाभदायक समय है.
1:30 से 3:00 तक अमृत मुहूर्त है.
3:00 से 4:30 तक काल रहेगा.
4:30 से 6:00 तक शुभ समय है.
इसके अलावा बता दें कि राहुकाल दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक रहेगा, इस समय कोई शुभ कार्य न करें. दिशाशूल अग्नि (पूर्व-दक्षिण) और दक्षिण दिशा में है, इसलिए इस दिशा में यात्रा करने से बचें.
आज का उपाय
साथ ही तंदूरी रोटी कुत्तों को खिलाएं. इसके अलावा, 'ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम:' मंत्र की एक माला का जाप करें. खरीदारी का शुभ समय शाम 3:00 से 4:30 बजे के बीच रहेगा. इस प्रकार, आज का दिन विभिन्न कार्यों के लिए शुभ और अशुभ समय के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से बिताया जा सकता है.
ये भी पढ़िए- Navratri 2024 3rd Day: मां चंद्रघंटा को प्रिय है पीले या सुनहरे रंग के कपड़े, ऐसे करें विधि-विधान से पूजा