Rashifal 27 October : आज भाई दूज, तुला आलस्य को त्याग दें, धनु फिजूल खर्च से बचें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1412232

Rashifal 27 October : आज भाई दूज, तुला आलस्य को त्याग दें, धनु फिजूल खर्च से बचें

भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं. हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार में भाई दूज का भी बहुत महत्व है. हालांकि इस साल सूर्य ग्रहण लगने के वजह से भाई दूज का त्योहार दो तिथियों को मनाया जाएगा. 

Rashifal 27 October : आज भाई दूज, तुला आलस्य को त्याग दें, धनु फिजूल खर्च से बचें

पटनाः Daily Horoscope 27 October, Bhai Dooj Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज गुरुवार है. गुरुवार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज भाई दूज भी है. 

भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं. हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार में भाई दूज का भी बहुत महत्व है. हालांकि इस साल सूर्य ग्रहण लगने के वजह से भाई दूज का त्योहार दो तिथियों को मनाया जाएगा. कुछ लोग इसे 26 अक्टूबर को मना रहे हैं, वहीं, कुछ लोग इसे 27 अक्टूबर को मनाएंगे. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करके, मिठाई खिलाती हैं और नारियल भेंट में देती हैं. 

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today) 

तुला राशि- आज समय मिश्रित फलकारक रहेगा. शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के परिणाम और प्रतिफल आपको प्राप्त होंगे.
आज क्या करें - अपने कार्य में और ऊर्जा और जान डालने की आवश्यकता है. 
आज क्या न करें- आलस्य आपका सबसे बड़ा दुश्मन है. अतः उसको त्याग दें.

वृश्चिक राशि - समय बाहें पसारे आपकी प्रतीक्षा कर रहा है. चारों तरफ से सफलता के योग बने हुए हैं. लंबित कार्य आप अपने विवेक और बुद्धिमता से सुलझा देंगे. 
आज क्या करें - अपने कार्य के प्रति पूर्ण ऊर्जा और समर्पण से लगे रहें. 
क्या न करें- अत्यधिक आत्मविश्वास हानि का कारण बन सकता है.

धनु राशि - आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया वाली स्थिति रहेगी. पैसा आने से पहले जाने का रास्ता तैयार रहेगा. आर्थिक तंगी बनी रहेगी. 
आज क्या करें- किसी जरूरतमंद या मुसीबत में फंसे मित्र की मदद करें. 
आज क्या न करें- फिजूलखर्ची ना करें. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.

मकर राशि - लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा. कहीं से रुका हुआ रुपया प्राप्त हो सकता है. 
आज क्या करें- बॉस व अधिकारी के आदेश का पालन करें. 
आज क्या न करें - रुपयों के निवेश से पहले अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल कर लें. 

कुंभ राशि - सरकारी मामलों में आपका वर्चस्व व दबदबा बना रहेगा. अधिकारियों से मेलजोल बढ़ेगा. 
आज क्या करें - अपने संपर्कों का पूरा -पूरा लाभ उठाएं.
आज क्या न करें -किसी अनुचित व दो नंबर का कार्य नहीं करें. 

मीन राशि- धर्म-कर्म के कार्यों में पूरी रुचि रहेगी. इस समय ऐसे काम होंगे. जिसका लाभ प्रतिफल आगे चलकर मिलेगा. 
आज क्या करें- किसी मंदिर में जाकर अपने इष्ट की आराधना करें.  
आज क्या न करें- किसी का दिल दुखाने या दुख पहुंचाने जैसा कोई भी कार्य न करें. 

भाई दूज शुभ मुहूर्त
इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों ही दिन पड़ रहा है. द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. वहीं, भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़िए- Chhath Puja Special Train 2022: छठ पूजा के लिए रेलवे चला रहा 14 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Trending news