Bihar News: स्कूल में बेंच नहीं होने से नाराज छात्राओं ने BEO की गाड़ी तोड़ी, पुलिस से भी झड़प
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1868311

Bihar News: स्कूल में बेंच नहीं होने से नाराज छात्राओं ने BEO की गाड़ी तोड़ी, पुलिस से भी झड़प

Bihar News: छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना पर पंहुची महनार थाने की महिला पुलिस अधिकारी पर छात्राओं ने आरोप लगाया है कि महिला पुलिस अधिकारी ने छात्राओं पर थप्पड़ चला दिया है.

Bihar News: स्कूल में बेंच नहीं होने से नाराज छात्राओं ने BEO की गाड़ी तोड़ी, पुलिस से भी झड़प

वैशाली:Bihar News:वैशाली जिले के महनार में छात्राओं ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि उच्च विद्यालय में बैठने के लिए बेंच टेबल नहीं रहने से नाराज विद्यालय के सामने महनार महिउद्दीनगर NH 122B को जाम कर दिया. इस दौरान विद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना के बाद पंहुची महनार थाने की महिला पुलिस अधिकारी पर विद्यालय के छात्राओं ने आरोप लगाया है कि महिला पुलिस अधिकारी ने छात्राओं पर थप्पड़ चला दिया. जिसके बाद गुस्साए छात्राओं ने महनार BEO के गाड़ी पर हमला बोल दिया.

शिक्षा पदाधिकारी की गाड़ी पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. घात्राओं ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. इस दौरान छात्राओं और महिला पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. इस झड़प में एक छात्रा बेहोश होकर मौके पर ही गिर गई थी. बताया जा रहा है कि स्कूल में कुल 2 हजार 83 छात्राएं का नामांकन हैं, लेकिन स्कूल में बैठने की जगह सिर्फ 600 छात्राओं के लिए है. बताया जा रहा है कि स्कूल में अबतक छात्राएं बहुत कम आती थीं, लेकिन शिक्षा विभाग के 75% उपस्थिति के आदेश और लगातार हो रही मॉनिटरिंग की वजह से छात्राओं की संख्या बढ़ गई है.

मंगलवार को 1256 छात्राएं एक साथ स्कूल पहुंची थीं, ऐसे में बेंच कम होने के कारण उन्हें क्लास में बैठने के लिए जगह नहीं मिली. इससे नाराज होकर सभी छात्राएं सड़क पर उतर गईं.महनार गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि जब स्कूल में हम लोग पढ़ने आते हैं तो यहां बैठने की भी व्यवस्था नहीं होती है. न तो यहां डेस्क और न ही बेंच की व्यवस्था है.ऐसी स्थिति में हम पढ़ाई कैसे करेंगे. इसी को लेकर सभी छात्राओं ने रोड जमकर हंगामा किया है.

इनपुट- रवि मिश्रा

ये भी पढ़ें- Naxal Attack: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामग्री वाहन को आईईडी विस्फोट में उड़ाया, एक की मौत

Trending news