महागठबंधन पर बरसे अश्विनी चौबे, कहा इनका बस होलिका दहन होना बाकी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1584087

महागठबंधन पर बरसे अश्विनी चौबे, कहा इनका बस होलिका दहन होना बाकी

Ashwini Choubey: केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'वह जब बीजेपी में थे तो ठीक था, अब उन्हें कोई नहीं पूछता. आने वाले दिनों में इनका दल समाप्त हो जाएगा और 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. 

महागठबंधन पर बरसे अश्विनी चौबे, कहा  इनका बस होलिका दहन होना बाकी

पटनाः Ashwini Choubey: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गुरुवार को पटना पहुंचे. वह केंद्रीय गृह अमित शाह (Amit Shah) के दौरे को लेकर पटना पहुंचे हैं. भाजपा बिहार में पूरी ताकत झोंक रही है. इस दौरान उन्होंने मीडिया बातचीत में महागठबंधन की रैली को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'ये महाठगबंधन के लोग हैं. बिहार के लोगों को ठगते हैं. इनका होलिका दहन तय है. होली के समय इनका कभी भी होलिका दहन होना तय है. इन लोगों ने पूरे बिहार को जंगलराज में धकेल दिया है.'

सीएम नीतीश को कहा नकली आदमी
अपनी बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'वह जब बीजेपी में थे तो ठीक था, अब उन्हें कोई नहीं पूछता. आने वाले दिनों में इनका दल समाप्त हो जाएगा और 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. नीतीश कुमार को भाजपा ने बनाया है. भाजपा को नीतीश कुमार ने नहीं बनाया है. वह नकली हैं. आज लालू यादव को तकलीफ होती होगी. नीतीश कुमार ने लालू यादव से तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की बात कही थी लेकिन अब क्या हो रहा है.'

समाधान नहीं व्यवधान यात्रा
इस दौरान, उन्होंने सीएम पर तंज भी कसे. कहा कि राजद के कोई विधायक बोल रहे हैं  कि तेजस्वी की ताजपोशी हो रही है. उधर, JDU से उपेंद्र कुशवाहा अलग चले गए. JDU का गठन ही RJD, लालू प्रसाद और माफिया के खिलाफ हुआ था. आब माफिया की गोद में बैठकर नीतीश कुमार बिहार को डसने का काम कर रहे हैं. यह समस्या कुमार हैं और पूरे बिहार में घूम-घूमकर नीतीश कुमार पिकनिक मना रहे हैं. यह समाधान नहीं बल्कि व्यवधान यात्रा है.

 

Trending news