Bank Holidays in February 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से फरवरी महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फरवरी 2023 में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे.
Trending Photos
Bank Holidays in February 2023: साल 2023 का पहला महीना यानी जनवरी बस तीन दिनों में खत्म होने वाला है. ऐसे में साल के दूसरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत (Bank Holidays in Feb 2023) से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी में प्राइवेट और सरकारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से फरवरी महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फरवरी 2023 में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. तो चलिए बिना देर किए फरवरी में होने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखते हैं.
फरवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां(Bank Holidays in Feb 2023)
5 फरवरी 2023- हजरत अली जयंती, गुरु रविदास जयंती
11 फरवरी 2023- दूसरा शनिवार
12 फरवरी 2023- रविवार
15 फरवरी 2023- लुई-नगाई-नी, मणिपुर
18 फरवरी 2023- महाशिवरात्रि
19 फरवरी 2023- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
20 फरवरी 2023- राज्य दिवस, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
21 फरवरी 2023- लोसर, सिक्किम
25 फरवरी 2023- चौथा शनिवार
26 फरवरी 2023- रविवार
बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
साल 2023 की फरवरी में कुल मिलाकर 10 दिन बैंक बंद रहने वाले है. 10 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं ऐसे में अगर आप बैंक बंद के दिन कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो आप उस काम को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं. इसके साथ-साथ यदि आप किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो वो आप यूपीआई (UPI) के इस्तेमाल से भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: शादी के सीजन में सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें रेट