Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े बैंक से हुई लूट, लगभग 20 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1880496

Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े बैंक से हुई लूट, लगभग 20 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश

Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. इस बीच बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को जिले में शाम चार बजे बदमाशों ने एक बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े बैंक से हुई लूट, लगभग 20 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश

बक्सर: Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. इस बीच बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को जिले में शाम चार बजे बदमाशों ने एक बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा लूट की बात कही जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बक्सर जिले की पुलिस ने जिले में चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बक्सर जिले के सिमरी थाना इलाके के बड़का सिंघनपुरा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर पहले बैंक कर्मियों को बंधक बनाया फिर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बक्सर के एसपी, सर्किल डीएसपी और डुमराव डीएसपी समेत जिले के कई थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. बैंक में मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ नकाबपोश इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने जिले के हर जगह पर नाकेबंदी करके जांच अभियान को तेज कर दी है.

वहीं घटना के बाद लोगों का कहना है कि इस बैंक से पहले भी लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि बैंक में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की गई थी. प्रशासन की तरफ से ये बड़ी लापरवाही है. वहीं, बक्सर के एसपी ने इस मामले को लेकर बताया कि कुल 19,48200 लाख रुपये की लूट हुई है. सात की संख्या में आए नकाबपोश अपाराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बैंक में घुसते ही सभी कर्मी को बंधक बना लिया. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस इस मामले से जुड़े हर बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- जमुई में भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Trending news