BPSC Protest: पप्पू यादव ने चक्का जाम की जो रणनीति बनाई है, वो अगर सफल हो जाती है तो बिहार लोक सेवा आयोग को फिर से पूरी परीक्षा करानी पड़ सकती है. और अगर 4 जनवरी को बापूधाम परीक्षा केंद्र पर सफलतापूर्वक परीक्षा हो जाती है तो गर्दनीबाग में चल रहा आंदोलन कमजोर पड़ सकता है.
Trending Photos
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को 4 जनवरी को कराना तय किया है. अब पप्पू यादव की रणनीति 3 जनवरी को बिहार में चक्का जाम करने की है तो सवाल यह पैदा होता है कि 3 जनवरी को चक्का जाम होने की स्थिति में 4 जनवरी को परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी कैसे पहुंच पाएंगे. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से छात्रों से चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है. पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा है, #BPSCReExamForAll के सवाल पर कल 3 जनवरी को बिहार के सभी NH और SH के साथ रेल चक्का जाम को सफल बनाने अपना सहयोग दें.
READ ALSO: नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर जेडीयू नेताओं के भी नहीं मिल रहे सुर
एक दूसरे पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा है, कल बिहार बंद नहीं है, बल्कि यह 70वीं BPSC अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए किया जाने वाला शांतिपूर्ण NH-SH (National Highway State Highway) और RAIL चक्का जाम है. उनका कहना है कि हमारा उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना है. यदि इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो आगे का निर्णय छात्रों का होगा और हम पूरी तरह से उनके साथ खड़े रहेंगे.
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में वो बात नहीं कही है, जो वे कहना चाहते हैं. 3 जनवरी को चक्का जाम करने का मतलब यह है कि पटना के बापूधाम परीक्षा केंद्र पर 12,000 परीक्षार्थी परीक्षा देने न पहुंच पाएं. अगर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच ही नहीं पाए या फिर ज्यादातर अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाए तो परीक्षा का मकसद सफल नहीं हो पाएगा और बिहार लोक सेवा आयोग को मजबूरन फिर से परीक्षा करवानी पड़ सकती है.
READ ALSO: Bihar Politics: लालू की हां और तेजस्वी की न, नीतीश को लेकर राजद में फूट!
अब गर्दनीबाग में पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत परीक्षार्थियों ने पप्पू यादव के प्रस्ताव पर विचार करना शुरू कर दिया है और संभव है कि शाम तक कोई ठोस रणनीति बन जाए. पप्पू यादव के प्रस्ताव पर छात्रों का कहना है कि वे आंदोलन का साथ देते आए हैं और उनके प्रस्ताव पर हम शाम तक कोई ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे. अगर पप्पू यादव के चक्का जाम को अभ्यर्थियों का साथ मिल जाता है तो शुक्रवार और शनिवार बिहार और पटना के लिए बड़ा दिन साबित हो सकते हैं.