बिहार ATS को मिली बड़ी सफलता, आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने वाला अरमान गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar948003

बिहार ATS को मिली बड़ी सफलता, आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने वाला अरमान गिरफ्तार

बिहार ATS ने छपड़ा से अरमान अली उर्फ अरमान मंसूरी को गिरफ्तार किया है. बिहार ATS ने छपड़ा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से अरमान को गिरफ्तार किया है.

आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने वाला अरमान गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Patna: बिहार ATS ने छपड़ा से अरमान अली उर्फ अरमान मंसूरी को गिरफ्तार किया है. बिहार ATS ने छपड़ा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से अरमान को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 15 फरवरी को जावेद की छपरा से गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद जावेद ने अरमान और गुडु अली के नाम का खुलासा किया था. NIA ने गुड्डू अली को जम्मू से गिरफ्तार किया था. 

आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने का आरोप

NIA को जानकारी मिली थी कि ये तीनों अपराधी को पिस्टल सप्लाई करने का काम करते हैं. जावेद,अरमान गुडु ने मिलकर पंजाब के मोहाली में आतंकियों को पिस्टल की सप्लाई की थी. वहीं, अब आतंकियों को पिस्टल सप्लाई ये तीनों अपराधी ATS गिरफ्त में हैं. गिरफ्तार अरमान को NIA अब NIA पटना कोर्ट में पेश करेगी. 

ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा '100 करोड़ का ठग', 12 लाख महिलाओं से फर्जीवाड़ा करने को आरोप

बता दें कि पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन देश में कोई आतंकी घटना करने की कोशिश में हैं. 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट हुआ था. हालांकि इस दौरान किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद से देश की सारी खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं.

 

'

Trending news