Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक कराई थी. इस परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया था. जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र थे. इससे पहले 2023 में भी बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई थी, जिसमें 13 लाख से अधिक छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया था. जिसमें 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र थे.
Trending Photos
Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस सप्ताह ही आने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है. फिर भी, इस हफ्ते में ही रिजल्ट जारी होने की संभावना है. क्योंकि कल से ही टॉपर्स का वेरीफिकेशन शुरू होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, आप बिहार विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक कराई थी. इस परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र थे. इससे पहले 2023 में भी बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई थी, जिसमें 13 लाख से अधिक छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया था. जिसमें 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र थे.
इसके अलावा बता दें कि 2021 में भी 13,50,233 छात्रों और छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें 6,46,540 छात्राएं और 7,03,693 छात्र थे. अगर हम पिछले तीन साल के रिजल्ट्स की बात करें तो लड़कियों ने हमेशा अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त किए हैं. 2023 में 96.39 प्रतिशत लड़कियों ने और 92.65 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की थी. 2022 में 80.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे, जिसमें 83.39 प्रतिशत छात्रों और 78.04 प्रतिशत छात्राओं के रिजल्ट थे. 2021 में 80.57 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं थीं, जबकि पासिंग पर्सेंटेज लड़कों का 75.71 प्रतिशत था.
सूत्रों की मानें तो इस साल लड़कियां तीनों स्ट्रीम में टॉप करी थीं. यहां तक कि पिछले तीन सालों में लड़कियों की पासिंग पर्सेंटेज हमेशा लड़कों से अधिक रही है.
ये भी पढ़िए- BPSC ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा कर दी रद्द, नई तिथि का जल्द होगा ऐलान