Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार बस कुछ ही दिनों खत्म हो जाएगा और छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे. बिहार बोर्ड ने 12वीं के छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार बस कुछ ही दिनों खत्म हो जाएगा और छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे. बिहार बोर्ड ने 12वीं के छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है. बिहार बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी कर सकता है. बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे जारी करेगा.
हालांकि हर साल की तरह ही इस साल भी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. दिन रात बस यही दुआ कर रहे है कि वो अच्छे अंक प्राप्त कर लें और उन्हें उनके मन पसंद कॉलेज में दाखिला मिल जाए. वहीं हर साल रिजल्ट जारी होने के बाद ही वेबसाइट क्रैश हो जाती है और छात्र परेशान हो जाते है कि अब अपना रिजल्ट कैसे चेक करें. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है हम इस लेख में आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए है. फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट पर आप रिजल्ट कैसे चेक कर सकते है वो नीचे बताया गया है.
Bihar Board 12th Result 2023: ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. रिजल्ट खुल जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक कर लें और डाउनलोड कर लें.
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते है रिजल्ट
1- biharboardonline.bihar.gov.in
2- onlinebseb.in
3- secondary.biharboardonline.com
वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
अक्सर देखा जाता है कि रिजल्ट जारी होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है और फिर छात्र परेशान हो जाते है कि अपना रिजल्ट कैसे चेक करें. इसलिए छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 Roll-Number टाइप करना होगा.
- BIHAR 12 Roll-Number को आपको 56263 पर भेजना होगा.
- मैसेज भेजने के बाद आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.
- इस तरह आप घर बैठे ही रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: तीन महीने के अंदर करा लें अपना आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो देनी पड़ जाएगी फीस